Weather Cricket Sports Bollywood Job Business Lifestyle Spiritual

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

RRB Recruitment 2025: रेलवे में 8,875 पदों पर भर्ती, शार्ट नोटिफिकेशन जारी, ये है डिटेल्स

On: September 26, 2025
Follow Us:
RRB Recruitment 2025

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की ओर से RRB NTPC ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट के पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। RRB की ओर से विस्तृत नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जाएगा।

जारी शार्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक RRB की ओर से ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट के कुल 8,875 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें RRB एनटीपीसी ग्रेजुएट के लिए कुल 5817 पद और RRB एनटीपीसी अंडर ग्रेजुएट के लिए कुल 3058 पद आरक्षित किए गए हैं।

रेलवे भर्ती के तहत इन पदों पर आवेदन करने के लिए RRB की ओर से आवेदन तिथियों का ऐलान जल्द ही किया जाएगा। ऐसे में सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि विस्तृत नोटिफिकेशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाकर विजिट करते रहें।

RRB एनटीपीसी ग्रेजुएट भर्ती

  • स्टेशन मास्टर- 615 पद
  • गुड्स ट्रेन मैनेजर- 3423 पद
  • ट्रैफिक असिस्टेंट (मेट्रो रेल)- 59
  • चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर – 161 पद
  • जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 921 पद
  • सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 638 पद

RRB एनटीपीसी (अंडर ग्रेजुएट) भर्ती

  • ट्रेन क्लर्क- 77 पद
  • कमर्शियल कम टिकट क्लर्क- 2424 पद
  • अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट- 394 पद
  • जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 163 पद

रेलवे में कैसे होता है चयन?

RRB NTPC ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट के पदों पर उम्मीदवारों का चयन सीबीटी-1 और सीबीटी-2 परीक्षा के आधार पर किया जाता है। CBT-1 परीक्षा में उम्मीदवारों से सामान्य जागरूकता, गणित और रीजनिंग विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों के लिए CBT-2 परीक्षा का आयोजन किया जाता है, जिसमें उम्मीदवारों से सामान्य जागरूकता, गणित और रीजनिंग विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे। 

IIT Madras Recruitment 2025: ग्रुप-ए, बी और सी के पदों पर भर्ती, ये है आवेदन की आखिरी तारीख

व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़े

टेलीग्राम चैनल से जुड़े

Admin

Through the web portal babapost.in, we keep readers informed about the events taking place in the country. This web portal provides you with daily news, auto news, entertainment news, horoscopes, and reliable information related to religion and rituals. babapost.in follows the rules of news hygiene. This web portal does not publish misleading, unverified, or sensational news.
The objective is to satisfy the readers.