RSMSSB Mahila Supervisor Recruitment 2026: राजस्थान में महिला सुपरवाइजर के 72 पदों पर भर्ती, आज से आवेदन शुरू

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RSMSSB Mahila Supervisor Recruitment 2026: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB/RSSB) ने महिला पर्यवेक्षक भर्ती 2026 की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 72 महिला सुपरवाइजर पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी 2026 से शुरू होकर 5 फरवरी 2026 तक चलेगी। आवेदन वही महिलाएं कर सकेंगी जिन्होंने स्नातक स्तर की राजस्थान CET 2024 परीक्षा उत्तीर्ण की हो। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।

RSMSSB Mahila Supervisor Recruitment 2026: पदों का विवरण

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 72 पद निर्धारित किए गए हैं। इनमें 57 पद गैर-टीएसपी क्षेत्र के लिए तथा 15 पद टीएसपी क्षेत्र के लिए आरक्षित हैं।

RSMSSB Mahila Supervisor Recruitment 2026: योग्यता और पात्रता शर्तें

महिला सुपरवाइजर पद के लिए आवेदन करने वाली उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होना अनिवार्य है। इसके साथ ही मान्यता प्राप्त कंप्यूटर कोर्स का प्रमाण पत्र होना चाहिए। सबसे महत्वपूर्ण शर्त यह है कि उम्मीदवार ने स्नातक स्तर की CET 2024 परीक्षा पास की हो, तभी वह आवेदन के लिए पात्र मानी जाएगी।

RSMSSB Mahila Supervisor Recruitment 2026: आयु सीमा

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 01 जनवरी 2027 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्ग की उम्मीदवारों को राजस्थान सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

RSMSSB Mahila Supervisor Recruitment 2026: आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग की उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये रखा गया है। वहीं एससी, एसटी, महिला और दिव्यांग श्रेणी की उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, ई-मित्र कियोस्क या सीएससी के माध्यम से किया जा सकता है।

RSMSSB Mahila Supervisor Recruitment 2026: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

सबसे पहले उम्मीदवार SSO पोर्टल पर जाकर अपनी SSO ID से लॉगिन करें। लॉगिन के बाद Recruitment Portal के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद RSMSSB Mahila Supervisor Recruitment 2026 के लिंक को चुनें। आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सावधानीपूर्वक भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। अब निर्धारित आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें। अंत में फॉर्म सबमिट कर उसकी रसीद या प्रिंटआउट डाउनलोड कर सुरक्षित रख लें।

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन शुरू: 7 जनवरी 2026
आवेदन की अंतिम तिथि: 5 फरवरी 2026

MPPSC PCS Bharti 2026: राज्य सेवा और राज्य वन सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, 10 जनवरी से आवेदन शुरू