ओडिशा निर्मित शराब की बिक्री, आरोपी गिरफ्तार
महासमुंद. ओडिशा निर्मित शराब बेचने के आरोप में बसना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार 15 जनवरी को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जटाकन्हार जाने के रोड महुआ पेड़ के नीचे अवैध रूप से ओडिशा निर्मित चिड़ी छाप महुआ शराब बिक्री के लिए रखकर ग्राहक का इंतजार कर रहा है। इसके बाद पुलिस टीम ग्राम जटाकन्हार पहुंची जहां एक संदेही ने पूछताछ में अपना नाम अजय नंद पिता सकीर्तन नंद (35 साल) जटाकन्हार होना बताया।
पुलिस ने संदेही के कब्जे 80 पाउच ओडिशा निर्मित चिड़ी छाप महुआ शराब कीमत 2400 रुपए को बरामद किया। मामले में आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
बिरकोनी औद्योगिक क्षेत्र में संयुक्त जांच, सुरक्षा व श्रम कानूनों की अनदेखी पर कंपनियों को नोटिस