सर्व अजा समाज ने डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, प्रस्तावना का वाचन कर संविधान दिवस मनाया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. छत्तीसगढ़ सर्व अनुसूचित जाति जिला इकाई महासमुन्द की ओर से रेखराज बघेल जिलाध्यक्ष एवं भारतीय बौद्ध महासभा महासमुन्द के पदाधिकारी व सदस्यों की उपस्थिति में 26 नवम्बर भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर नगर के हृदय स्थल में स्थित अम्बेडकर चौक में संविधान शिल्पी भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उपस्थित समस्त नागरिक गणों के साथ सामुहिक रूप से भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वचन किया गया।

तत्पश्चात रेखराज बघेल जिलाध्यक्ष, हीरा बंजारे, तुलेंद्र सागर, दाऊ विजय बंजारे, दिनेश बंजारे, खोशील जेण्ड्रे ने अपने विचार व्यक्त किये। सभी ने संविधान शिल्पी भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर को नमन करते हुए संविधान को अंगीकार कर संवैधानिक नियमों का पालन कर संरक्षित करने अपनी वचनबद्धता दोहराते हुए सभी को संविधान दिवस की शुभकामनाएं दिए, साथ ही सामूहिक रूप से 26 नवम्बर को भी राष्ट्रीय पर्व के रूप घोषित करने शासन प्रशासन से मांग किये जाने का प्रस्ताव भी रखे।

अंत मे भारतीय बौद्ध महासभा की ओर से बी पी मेश्राम ने आभार प्रकट करते हुए कहा संविधान को अक्षुण बनाये रखने, उसे संरक्षित करने में हम सभी की अहम भूमिका होनी चाहिए कहते हुए समस्त उपस्थित नागरिकों को बहुत बहुत धन्यवाद आभार किया। अंत में 26 नवम्बर को मुंबई में आतंकी हमले में शहीद हुए वीर सैनिकों की शहादत को नमन करते हुए मौन श्रद्धांजलि देते हुए सभा का समापन किया गया। सभा का संचालन राजेश रात्रे ने किया।

इस अवसर पर सर्व अनुसूचित जाति समाज के संरक्षक तुलेंद्र सागर, दाऊ विजय बंजारे, सलाहकार दिनेश बंजारे, बी पी मेश्राम, विधि सलाहकार नंदकुमार जोगी, जिलाध्यक्ष रेखराज बघेल, हीरा बंजारे पूर्व मंडी अध्यक्ष, प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज से खोशिल गेंड्रे जिला उपाध्यक्ष, राजेश रात्रे, जिलाध्यक्ष शिक्षा प्रकोष्ठ, हर्ष प्रताप मन्नाडे, सर्व अनुसूचित जाति समाज के सरंक्षक तुलेंद्र सागर, दाऊ विजय बंजारे, सलाहकार दिनेश बंजारे, बी पी मेश्राम, विधि सलाहकार नंदकुमार जोगी, जिलाध्यक्ष रेखराज बघेल, हीरा बंजारे पूर्व मंडी अध्यक्ष, प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज से खोशिल गेंड्रे जिला उपाध्यक्ष, राजेश रात्रे जिलाध्यक्ष शिक्षा प्रकोष्ठ, हर्ष प्रताप मन्नाडे, योगेश खोशिल, नंदकुमार कोसरे, रामगोपाल खुंटे, हीरालाल निराला, पलक मेश्राम, रितेश घृतलहरे, राजू सोनवानी खोशिल, नंदकुमार कोसरे, रामगोपाल खुंटे, हीरालाल निराला, पलक मेश्राम, रितेश घृतलहरे, राजू सोनवानी के साथ नागरिक गण उपस्थित रहे।

महासमुंद जिले में बड़ी कार्रवाई: 720 कट्टा अवैध धान और 315 क्विंटल चावल जब्त, कई स्थानों पर छापेमारी