SBI SO Recruitment 2025: स्टेट बैंक में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है।
भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 सितंबर 2025 से शुरू हो गई है। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी भर्ती में शामिल होने के लिए एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.bank.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थी योग्यता की जांच अवश्य कर लें।
SBI SO Recruitment 2025: भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SBI SO Recruitment 2025) के 122 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। पदानुसार भर्ती विवरण निम्नलिखित हैं-
मैनेजर (Credit Analyst) | 63 पद |
मैनेजर (Products – Digital Platforms) | 34 पद |
डिप्टी मैनेजर (Products – Digital Platforms) | 25 पद |
SBI SO Recruitment 2025: योग्यता
स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों का पदानुसार ग्रेजुएशन/ एमबीए (Finance) / PGDBA / PGDBM / MMS (Finance)/ CA/ CFA/ ICWA/ बीई/ बीटेक/ कंप्यूटर साइंस/ संबंधित क्षेत्र में मास्टर डिग्री आदि किया हुआ होना चाहिए।
इसके साथ ही आयु सीमा मैनेजर पद के लिए 28 से 35 वर्ष, क्रेडिट एनालिस्ट के लिए 25 से 35 वर्ष और डिप्टी मैनेजर के लिए 25 से 32 साल निर्धारित की गई है। पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत डिटेल के लिए नोटिफिकेशन का अवलोकन कर सकते हैं।
SBI SO Recruitment 2025: आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन के लिए अनारक्षित, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये का भुगतान करना होगा।
वहीं एससी/ एसटी/ पीएच वर्ग के अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा की जा सकती है।
SBI SO Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया
- एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.bank.in पर विजिट करना होगा।
- फिर करियर में जाकर करेंट ओपनिंग में जाएं।
- जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे उस पर क्लिक करें।
- नए पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें।
- फिर लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरें।
- लास्ट में निर्धारित शुल्क जमा करके आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें
- भरे हुए फार्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।