मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

गांजा तस्करी के दो मामलों में चार महिलाओं सहित सात लोग गिरफ्तार

On: April 15, 2025
Follow Us:
Crime
---Advertisement---

महासमुंद. गांजा तस्करी के दो मामलों में जिले की पुलिस ने चार महिलाओं सहित सात लोगों को गिरफ्तार  किया है। मामले में बसना और सिंघोड़ा थाने में अपराध दर्ज करते हुए आरोपियों के कब्जे से 29 किलो गांजा जब्त किया गया है।

पहले मामले में सिंधोड़ा पुलिस ने गांजा तस्करी कर रहे पांच लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि 05 व्यक्ति तीन थैलों मे अवैध मादक गांजा रखकर एनएन 53 रोड ग्राम गनियारीपाली चौक में बस का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर 4 महिलाओं एवं01 पुरूष को पकड़ा।

उनके पास मिले तीन थैलों की तलाशी ली गई, जिसमे खाखी रंग के टेप से टेपिंग किया हुआ कुल 21 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमत 315000 रुपए को जब्त किया गया। वहीं पूछताछ में आरोपयों ने अपने-अपने नाम सोनमबाई सोलंकी पति जितेंद्र सोलंकी (35 साल), मालती सोलंकी पति रोलेक्स सोलंकी (30 साल), सुनीता सोलंकी‍ पति निलेश सोलंकी ( 40 साल), दीपाली पवार पति लिटी पवार (19 साल), गुर्जर पवार पिता सुकलाल पवार (20 साल) निवासी रेलवे स्टेशन बलांगीर जिला बलांगीर ओडिशा बताया। मामले में आरोपियों को धारा 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।

दो युवक गिरफ्तार

गांजा तस्करी के दूसरे मामले बसना पुलिस ने जो आरोपियों के कब्जे से करीब आठ किलो गांजा जब्त किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सरायपाली से भंवरपुर की ओर से दो व्यक्ति एक सफेद रंग के टाटा इंडिका कार क्रमांक सीजी 04 के जे 2123 से अवैध मादक पदार्थ जैसे गांजा परिवहन कर रहे हैं।

इसके बाद पुलिस ने सरायपाली-भंवरपुर मार्ग पहुंचकर कार को रोका। जिसमें बैठे लोगों ने अपने-अपने नाम राजेश शर्मा पिता संतोष शर्मा (28 वर्ष) कोहका सुपेला वार्ड 09 सड़क नं 07 अग्रसेन आईटीआई के पीछे थाना सुपेला जिला दुर्ग एवं मुकेश जंघेल पिता गंगाराम बघेल (28 वर्ष) जोम वार्ड नं 04 थाना छुईखदान जिला खैरागढ़  का निवासी होना बताया। पुलिस को वाहन की तलाशी के दौरान एक प्लास्टिक बोरे में गांजा भरा हुआ आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 7 किलो 983 ग्राम नमी युक्त गांजा बरामद किया। मामले में आरोपियों को धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।

खल्लारी में आयोजित महासभा में मुख्यमंत्री साय ने 55 लाख रुपए के विकास कार्यों की घोषणा की

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।

और पढ़ें

FIBA अंडर 16 वूमेंस एशिया कप 2025

FIBA अंडर 16 वूमेंस एशिया कप 2025  बास्केटबॉल में लगातार 3 मैच जीतकर भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंची

Action

खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने की हफ्तेभर में 77 मेडिकल स्टोर्स की जांच , 13 में पाई अनियमितता

CM Vishnudev Sai

छत्तीसगढ़ में 6 नए फिजियोथेरेपी महाविद्यालयों के निर्माण को मिली मंजूरी

युक्तियुक्तकरण

युक्तियुक्तकरण: दुर्ग जिले में 366 शिक्षक पदांकित

अनु्ग्रह राशि, सैनिक कल्याण विभाग की 6वीं राज्य सैनिक समिति की बैठक

शहीद सैनिकों के आश्रितों को मिलने वाली अऩुग्रह राशि 20 लाख से बढ़ाई गई, सीएम साय की मौजदूगी में लिया गया निर्णय

मां-बेटे ने बेरहमी से की युवक की हत्या

मां-बेटे ने बेरहमी से की युवक की हत्या, मुंह में कपड़ा डाल गला रेता, प्राइवेट पार्ट को काटा, पेंचकस से आंख फोड़ी, चेहरे को किया विकृत, महासमुंद पुलिस ने किया गिरफ्तार