HomeChhattisgarhगांजा तस्करी के दो मामलों में चार महिलाओं सहित सात लोग गिरफ्तार

गांजा तस्करी के दो मामलों में चार महिलाओं सहित सात लोग गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now

महासमुंद. गांजा तस्करी के दो मामलों में जिले की पुलिस ने चार महिलाओं सहित सात लोगों को गिरफ्तार  किया है। मामले में बसना और सिंघोड़ा थाने में अपराध दर्ज करते हुए आरोपियों के कब्जे से 29 किलो गांजा जब्त किया गया है।

पहले मामले में सिंधोड़ा पुलिस ने गांजा तस्करी कर रहे पांच लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि 05 व्यक्ति तीन थैलों मे अवैध मादक गांजा रखकर एनएन 53 रोड ग्राम गनियारीपाली चौक में बस का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर 4 महिलाओं एवं01 पुरूष को पकड़ा।

उनके पास मिले तीन थैलों की तलाशी ली गई, जिसमे खाखी रंग के टेप से टेपिंग किया हुआ कुल 21 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमत 315000 रुपए को जब्त किया गया। वहीं पूछताछ में आरोपयों ने अपने-अपने नाम सोनमबाई सोलंकी पति जितेंद्र सोलंकी (35 साल), मालती सोलंकी पति रोलेक्स सोलंकी (30 साल), सुनीता सोलंकी‍ पति निलेश सोलंकी ( 40 साल), दीपाली पवार पति लिटी पवार (19 साल), गुर्जर पवार पिता सुकलाल पवार (20 साल) निवासी रेलवे स्टेशन बलांगीर जिला बलांगीर ओडिशा बताया। मामले में आरोपियों को धारा 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।

दो युवक गिरफ्तार

गांजा तस्करी के दूसरे मामले बसना पुलिस ने जो आरोपियों के कब्जे से करीब आठ किलो गांजा जब्त किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सरायपाली से भंवरपुर की ओर से दो व्यक्ति एक सफेद रंग के टाटा इंडिका कार क्रमांक सीजी 04 के जे 2123 से अवैध मादक पदार्थ जैसे गांजा परिवहन कर रहे हैं।

इसके बाद पुलिस ने सरायपाली-भंवरपुर मार्ग पहुंचकर कार को रोका। जिसमें बैठे लोगों ने अपने-अपने नाम राजेश शर्मा पिता संतोष शर्मा (28 वर्ष) कोहका सुपेला वार्ड 09 सड़क नं 07 अग्रसेन आईटीआई के पीछे थाना सुपेला जिला दुर्ग एवं मुकेश जंघेल पिता गंगाराम बघेल (28 वर्ष) जोम वार्ड नं 04 थाना छुईखदान जिला खैरागढ़  का निवासी होना बताया। पुलिस को वाहन की तलाशी के दौरान एक प्लास्टिक बोरे में गांजा भरा हुआ आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 7 किलो 983 ग्राम नमी युक्त गांजा बरामद किया। मामले में आरोपियों को धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।

खल्लारी में आयोजित महासभा में मुख्यमंत्री साय ने 55 लाख रुपए के विकास कार्यों की घोषणा की