Shani Amavasya 2025: इस बार शनिवार 23 अगस्त 2025 को भाद्रपद अमावस्या पड़ रही है. ऐसे में इसे शनिश्चरी अमावस्या कहा जाएगा। शनि दोष, साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति पाने के लिए ये दिन काफी खास होता है लेकिन अमावस्या की रात बेहद खौफनाक मानी जाती है, क्योंकि इस दिन चंद्रमा लुप्त हो जाता है और नकारात्मक ऊर्जा अधिक सक्रिय रहती है।
वहीं शनि बेहद प्रभावशाली ग्रह हैं इसलिए ऐसे में शनि अमावस्या के दिन भूलकर भी कुछ गलतियां नहीं करना चाहिए, नहीं तो जीवनभर इसके नकारात्मक परिणाम भुगतने पड़ते हैं
शनि अमावस्या के दिन नकारात्मक शक्तियों से खुद को ऐसे दूर रखें
- शनि अमावस्या के दिन देर तक नहीं सोएं, नाखून या बाल नहीं कटवाना चाहिए। मान्यता है इससे सौभाग्य दुर्भाग्य में बदल सकता है।
- शनिश्चरी अमावस्या पर गरीब, श्रमिक, जरुरतमंद, कुत्ता, कौवा घर के द्वार आए तो इन्हें भगाएं नहीं। अन्यथा शनि नाराज हो सकते हैं क्योंकि इन पर शनि की विशेष कृपा होती है। अमावस्या पर इनकी सेवा या यथासंभव मदद करना चाहिए।
- शनि अमावस्या पर नमक, तेल, लोहा न खरीदें, ऐसा करना अशुभ फलदायी होता है, साथ ही धन हानि हो सकती है।
- अमावस्या की रात नकारात्मक शक्तियां सक्रिय रहती हैं। इसलिए इस दिन रात को श्मशान घाट, कब्रिस्तान या सुनसान जगहों पर ना जाएं।
- शनि अमावस्या के दिन नशा, मांसाहार और तामसिक भोजन का सेवन न करें। वरना पितरों की कृपा नहीं मिलेगी और शनि भी अप्रसन्न हो जाते हैं।
- इस दिन किसी को तन या मन से दुखी न करें। पेड़ों की कटाई छंटाई न करें। इससे पितृ दोष लगता है।
शनि अमावस्या 2025 तिथि
भाद्रपद अमावस्या तिथि 22 अगस्त 2025, शुक्रवार को सुबह 11.55 बजे पर शुरू होगी और 23 अगस्त 2025, शनिवार को सुबह 11.35 मिनट समाप्त होगी।
सितंबर में बॉक्स ऑफिस में होगा धमाल, एक के बाद एक चलेगी फिल्मों की आंधी