मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Skoda Octavia RS की लॉन्चिंग जल्द, प्री बुकिंग का किया ऐलान, जानें कैसे होंगे इसके फीचर्स?

On: September 25, 2025
Follow Us:
Skoda Octavia RS

Auto News : वाहन निर्माता कंपनी स्कोडा कई सेगमेंट में अपनी गाड़ियों की बिक्री करती है। इसी बीच कंपनी अपनी एक और गाड़ी Skoda Octavia RS को भारत में लॉन्‍च करने की तैयारी में है। लॉन्‍च से पहले इसकी प्री बुकिंग भी शुरू की जाएगी। स्कोडा की नई गाड़ी की बुकिंग किस तारीख से होगी, इसे कब लॉन्‍च किया जाएगा, आइए जानते हैं।

कंपनी का ऐलान, जल्‍द शुरू की जाएगी बुकिंग

वाहन कंपनी स्‍कोडा की ओर से घोषणा की गई है कि वह भारत में जल्‍द ही Skoda Octavia RS को लॉन्‍च करेगी। लॉन्‍च की तारीख की जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है लेकिन कंपनी ने इसके लिए प्री बुकिंग की घोषणा कर दी है। वाहन कंपनी के असार इसके लिए जल्‍द ही प्री बुकिंग को भी शुरू किया जाएगा।

कंपनी कब शुरू करेगी प्री बुकिंग

कंपनी मिली जानकारी के मुताबिक 6 अक्‍टूबर से इस कार के लिए प्री बुकिंग को शुरू की जाएगी। जिसके बाद इस गाड़ी को ऑनलाइन और डीलरशिप के जरिए प्री बुक करवाया जा सकेगा।

अधिकारी ने क्या कहा

स्‍कोडा इंडिया (Skoda India) के ब्रॉन्‍ड निदेशक आ‍शीष गुप्‍ता ने कहा कि इस साल की शुरुआत में, हमने वादा किया था कि एक वैश्विक आइकन भारत लौटेगा। आज, मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि हमने ऑक्टेविया आरएस के साथ उस वादे को पूरा किया है। यह बैज एक बेजोड़ विरासत का प्रतीक है, जिसने दो दशकों से भी अधिक समय से दुनिया भर के उत्साही लोगों के बीच जुनून जगाया है। भारत में बिल्कुल नई ऑक्टेविया आरएस के लॉन्च के साथ, हम सिर्फ़ एक कार वापस नहीं ला रहे हैं, बल्कि हम एक भावना वापस ला रहे हैं। एक किंवदंती जो प्रदर्शन, आकांक्षा और ड्राइविंग की सच्ची भावना को परिभाषित करती रहेगी।

नई ऑक्टेविया आरएस के फीचर्स कैसे होंगे?

वाहन कंपनी की ओर से इस गाड़ी में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाता है। इसमें फुल ब्‍लैक इंटीरियर के साथ ही रेड इंसर्ट्स को दिया जाता है, जो देखने में काफी प्रीमियम लगता है। इसके साथ ही इसमें RS की बैजिंग के साथ स्‍पोर्ट्स कार वाली सीट्स को दिया जाता है। इसमें कार्बन फाइबर, 13 इंच की सेंट्रल डिस्‍प्‍ले, नेविगेशन सिस्‍टम को स्‍टैंडर्ड तौर पर दिया गया है। थ्री स्‍पोक स्‍टेयरिंग व्‍हील, इलेक्‍ट्रिक एडजस्‍टमेंट वाली सीट्स, मेमोरी फंक्‍शन और सीट कुशन, 10 इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, एल्‍यूमिनियम फिनिश पैडल्‍स, एलईडी मैट्रिक्‍स हेडलाइट्स, 18 और 19 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, रियर एलईडी लाइट्स, के साथ कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। इन फीचर्स के साथ ही इसे भारत में भी लॉन्‍च किया जा सकता है।

कार का इंजन कैसा होगा?

स्‍कोडा की ओर से नई ऑक्टेविया आरएस को सामान्‍य ऑक्‍टोविया के मुकाबले ज्‍यादा दमदार इंजन के साथ लाया जा सकता है। कई बाजारों में इसमें 2 लीटर का TSi इंजन दिया जाता है। जिससे गाड़ी को 265 हॉर्स पावर के साथ 370 Nm का टॉर्क मिलता है। यह पावर इसके पुराने वर्जन के मुकाबले 15 किलोवाट ज्‍यादा है। इसमें 7स्‍पीड DSG ट्रांसमिशन को दिया गया है। इस इंजन के साथ यह कार 6.4 सेकेंड में ही 0-100 Km की स्‍पीड पकड़ सकती है। वहीं इसकी टॉप स्‍पीड 250 Kmph तक है। इस इंजन के साथ इसे भारत में भी लॉन्‍च किया जा सकता है।

कब तक होगी लॉन्‍च

Skoda की ओर से जानकारी दी गई है कि वह अपनी नई कार को भारत में नवंबर 2025 में लॉन्‍च करेगी। इस कार को FBU के तौर पर लाया जाएगा। जिस कारण इसकी बिक्री सीमित संख्‍या में हो सकती है।

व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़े

टेलीग्राम चैनल से जुड़े

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।