महासमुंद. करणी कृपा प्लांट के पीछे फंसे ट्रक को क्रेन से निकलवा रहे ड्राइवर से वाहन की चाबी छीनने के मामले की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध तुमगांव थाने में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
तुमगांव पुलिस को एफआईआर में प्रार्थी संजय सिंग पिता जयभान सिंग (27 वर्ष) ग्राम गिजवार थाना मझौली जिला सीधी (मप्र) ने बताया कि 24 नवंबर तो वह ट्रक क्रमांक सीजी 11 बीएफ 9914 में चांपा से कोयला लोड कर 25 नवंबर को तुमगांव करणी कृपा प्लांट गूगल मैप के माध्यम से आ रहा, इसी दौरान वह खैरझिटी गांव के रोड में प्लांट के पीछे गेट की ओर पहुंच गया, जब वह गाड़ी को वापस घुमाने के लिए पीछे कर रहा था तब पहिया धंस गया था। जिसे वह क्रेन से बाहर निकलवा रहा था।
इसी दौरान पास के गांव के कुछ लोग आये और कहने लगे कि ये प्लांट का रास्ता नहीं है, तुम इधर क्यों आये हो, इधर आना मना है। ऐसा कहकर वे गाली गलौज करने लगे, जब उसने उन लोगों का नाम पूछा तो उन्होंने कुंज लाल चेलक और शिव कुमार टंडन होना बताये और जबरदस्ती चाबी को लूटकर वाहन को वहीं पर रोक लिया और उसे भगा दिया। मामले की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 309(4), 296, 126(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
कलेक्टर ने पिथौरा के धान उपार्जन केंद्रों का किया औचक निरीक्षण, सुखीपाली समिति प्रबंधक निलंबित









