रेलयात्रियों को मिली बड़ी सौगात, दिवाली और छठ पर्व पर चलेगी स्पेशल ट्रेनें : मंत्री वैष्णव

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नई दिल्ली. दिवाली और छठ पर्व के दौरान रेलवे 12 हजार से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। रेल यात्रियों को बड़ी राहत देने के लिए हुए भारतीय रेल ने यह फैसला लिया है। इसकी जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल भवन, नई दिल्ली में आयोजित एक प्रेस वार्ता में दी।

मंत्री वैष्णव ने बताया कि इस फैसले से त्योहारों के दौरान यात्रियों को टिकट मिलने में आसानी होगी और भीड़ भी कम होगी। यह फैसला बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, सांसद डॉ. संजय जायसवाल और सांसद संजय कुमार झा से बातचीत के बाद लिया गया है। बता दें कि इन नेताओं ने दिवाली और छठ जैसे बड़े पर्वों पर यात्रियों को बेहतर सुविधा देने का आग्रह किया था।

रेल मंत्री ने यह भी बताया कि 13 से 26 अक्टूबर 2025 के बीच जाने वाले यात्रियों को और 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 के बीच वापस लौटने वाले यात्रियों को रिटर्न टिकट पर 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

मंत्री वैष्णव ने कहा, “यह एक प्रयोग है, जिसे इस फेस्टिवल सीजन में लागू किया जा रहा है और इससे लाखों यात्रियों को फायदा होगा। इस दौरान बिहार को कई नई रेल सौगातें भी दी गई हैं। मंत्री ने बताया कि राज्य से चार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू की जाएंगी। जो गया जी से दिल्ली, सहरसा से अमृतसर, छपरा से दिल्ली और मुजफ्फरपुर से हैदराबाद के बीच चलेंगी।

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरूआत जल्द

साथ ही पूर्णिया से पटना के बीच जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) की शुरुआत की जाएगी। वहीं, भगवान बुद्ध से जुड़े धार्मिक स्थलों को जोड़ते हुए एक नया सर्किट ट्रेन रूट तैयार किया गया है, जो वैशाली, हाजीपुर, सोनपुर, पटना, राजगीर, गया जी और कोडरमा को जोड़ेगा।

रेल मंत्री वैष्णव ने बताया कि बक्सर से लखीसराय के बीच रेलखंड को फोर-लेन किया जाएगा ताकि ज्यादा ट्रेनों का संचालन हो सके। वहीं पटना के चारों ओर रिंग रेलवे की व्यवस्था भी जल्द शुरू की जाएगी। इसके अलावा, सुल्तानगंज से देवघर और पटना से अयोध्या के लिए नई ट्रेन सेवा शुरू की जाएंगी।

CM Rekha Gupta: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को मिली ‘Z’ श्रेणी की सुरक्षा, हमले का आरोपी पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now