मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

GST Cut के बाद Suzuki Access 125 पहले से हुआ सस्ता, जानें कितनी बचत कर पाएंगे?

On: October 1, 2025
Follow Us:
Suzuki Access 125

GST Cut का सीधा असर वाहनों की कीमत पर हुआ है। इसी  तरह Suzuki Access 125 भी अब पहले से करीब 8,500 रुपये तक सस्ता हो गया है। पहले इस टू-व्हीलर का बेस वेरिएंट दिल्ली में 86,226 रुपए (एक्स-शोरूम) था, जो अब घटकर 77,284 रुपए रह गया है। केंद्र सरकार ने सितंबर 2025 में 350cc से कम इंजन क्षमता वाले टू-व्हीलर्स पर GST को 28% से घटाकर 18% कर दिया था। यही वजह है कि अब Access 125 समेत सभी 125cc स्कूटर की कीमतों में गिरावट आ गई है।

Suzuki Access 125 का इंजन और माइलेज

Suzuki Access 125 में 124cc एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 8।42 PS की पावर और 10।2 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये इंजन OBD-2B कम्प्लायंट है और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है, जिससे यह शहर की ट्रैफिक में आसानी से चलाया जा सकता है। ARAI के अनुसार इसका माइलेज 45 kmpl है, जबकि वास्तविक कंडीशन में यह स्कूटर 50 से 55 kmpl तक का माइलेज देता है। 5।3 लीटर का फ्यूल टैंक इसकी लंबी राइडिंग जरूरतों को पूरा करता है। स्मूद परफॉर्मेंस और बेहतर माइलेज की वजह से Access 125 को फैमिली स्कूटर के तौर पर पसंद किया जाता है।

Suzuki Access 125 के फीचर्स

Suzuki Access 125 कई मॉडर्न और प्रैक्टिकल फीचर्स से लैस है। इसमें कॉम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) और डिजिटल LCD कंसोल दिया गया है, जिसमें स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर, ओडोमीटर और क्लॉक जैसी जानकारी मिलती है। इसके हाई वेरिएंट्स में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और TFT डिस्प्ले भी जोड़ा गया है, जो नेविगेशन, कॉल अलर्ट और सर्विस रिमाइंडर जैसी information देता  है। स्कूटर में एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप, USB चार्जर, LED टेल लाइट व DRLs दिए गए हैं। 

GST Rate Cut: Maruti Dzire हुई सस्ती, हर वेरिएंट पर कितनी होगी बचत?

सुजुकी एक्सेस 125 की टक्कर

  • Suzuki Access 125 की सीधी टक्कर Honda Activa 125 और TVS Jupiter 125 से होता है। Honda Activa 125 की कीमत GST Cut के बाद 7,831 रुपये तक कम हो गई है, जबकि TVS Jupiter 125 अब 6,795 रुपये तक सस्ता हो गया है। इसके अलावा इस सेगमेंट में TVS Ntorq 125, Hero Destini 125, Honda Activa 6G और Yamaha Fascino 125 आदि भी मौजूद हैं।
  • जीएसटी में कटौती के बाद Suzuki Access 125 अब पहले से ज्यादा किफायती और फीचर-रिच हो गया है। इस टू-व्हीलर का 55 kmpl तक का माइलेज, स्मूद परफॉर्मेंस और एडवांस फीचर्स इसे डेली यूज और फैमिली दोनों के लिए बेहतर विकल्प बनाते हैं। अगर आप एक बजट-फ्रेंडली 125cc स्कूटर खरीदना चाहते हैं, जो माइलेज, स्टाइल और फीचर्स का संतुलन दे, तो GST Cut के बाद Suzuki Access 125 आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

होंडा की नई इलेक्ट्रिक कार जल्द होगी पेश, Mobility Show 2025 में दिखेगी इसकी पहली झलक

व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़े

टेलीग्राम चैनल से जुड़े

फेसबुक पेज को फॉलो करें

X पर फॉलो करें

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।