Suzuki की अप्रैल में तगड़ी सेल, जबरदस्त ग्रोथ ने दिलाई ऑटो मार्केट में मजबूती

Suzuki-India Bike Sales April 2025: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया लिमिटेड (एसएमआईएल) ने वित्त वर्ष 2025-26 की शुरुआत बेहद ही शानदार अंदाज में की है। कंपनी ने अप्रैल 2025 के महीने में कुल 1.12 लाख यूनिट्स की बिक्री कर पिछले साल अप्रैल की तुलना में 14% की ग्रोथ दर्ज की है।

जापानी कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन की भारतीय शाखा Suzuki Motorcycle India Pvt. Ltd. (SMIPL) ने इस जबरदस्त ग्रोथ के साथ घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों ऑटो मार्केट में अपनी मजबूती साबित की है।

डोमेस्टिक मार्केट में 8% की ग्रोथ

अप्रैल 2025 में सुजुकी इंडिया ने भारत में 95,214 यूनिट्स की बिक्री की, जो अप्रैल 2024 की 88,067 यूनिट्स से 8% अधिक है। जो दर्शाता है कि भारतीय बाजार में सुजुकी (Suzuki) की पकड़ मजबूत होती जा रही है। लोगों में ब्रांड के प्रति बढ़ता विश्वास, नई तकनीक और बेहतरीन परफॉर्मेंस इसके पीछे की वजहें मानी जा रही हैं।

निर्यात में 57% छलांग

सिर्प भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी सुजुकी के वाहनों की मांग बढ़ रही है। अप्रैल 2025 में कंपनी ने 17,734 यूनिट्स निर्यात कीं। यह संख्या पिछले साल अप्रैल 2024 के 11,310 यूनिट्स से 57% ज्यादा है। इतनी बड़ी ग्रोथ से पता चलता है कि सुजुकी की क्वालिटी और विश्वसनीयता अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी स्वीकार की जा रही है।

कंपनी के सेल्स व मार्केटिंग वाइस प्रेसिडेंट दीपक मुतरेजा ने इस बेहतरीन परफॉर्मेंस पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, “वित्त वर्ष की इस सकारात्मक शुरुआत ने हमें गर्व और उत्साह से भर दिया है। हर यूनिट हमारे ग्राहकों के साथ एक नई यात्रा की शुरुआत है और हम हमेशा उनके अनुभव को बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे।”

लॉन्च होने के Audi की नई कार बिक्री में मचा रही धमाल