मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य

---Advertisement---

Swift का स्पोर्ट फाइनल एडिशन लॉन्च, कार में मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स

On: August 25, 2025
Follow Us:
Swift Sport Final Edition
---Advertisement---

Suzuki Swift Sport: सुजुकी ने हाल ही में स्विफ्ट स्पोर्ट फाइनल एडिशन को मलेशिया में नाजा ईस्टर्न मोटर्स (Naza Eastern Motors) ने लॉन्च किया है, जो सुजुकी कारों का एक्सक्लूसिव इंपोर्टर और डिस्ट्रीब्यूटर है। यह एडिशन कीमत व फीचर्स के मामले में स्टैंडर्ड स्विफ्ट स्पोर्ट और सिल्वर एडिशन के बीच रखा गया है। इसकी कीमत RM137,900 (करीब 29 लाख रुपये) है। आइए विस्तार से इस कार के बारे में जानते हैं।

शानदार डिजाइन

स्विफ्ट स्पोर्ट फाइनल एडिशन पूरी तरह से Completely Built Unit के रूप में इंपोर्ट किया गया है। इसका बेस कलर Pearl Super Black है, जिसमें गोल्डन फिनिश डेकल्स बोनट और डोर पर दिए गए हैं। रियर डोर पर लिखा हुआ Sport इसे और डायनामिक बनाता है। साथ ही इसमें Malaysia Final Edition 68 Swift Sport बैज भी दिया गया है, कार्बन-फाइबर टच फ्रंट ग्रिल, बंपर्स और साइड्स इस कार को स्पोर्टी लुक देते हैं। इंटीरियर में फोर्ज्ड कार्बन फिनिश, रेड स्टिचिंग वाली सीट्स और 10-इंच का Soundstream Audio टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है।

इंजन व परफॉर्मेंस

स्विफ्ट स्पोर्ट फाइनल एडिशन में K14C 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो स्टैंडर्ड स्विफ्ट स्पोर्ट में भी मौजूद है। यह इंजन 140hp की पावर और 230Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इस कार में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है। कार सिर्फ 8 सेकंड में 0-100 km/h की स्पीड पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 205 km/h है। यानी परफॉर्मेंस वही है, लेकिन लुक व प्रीमियम एक्सपीरियंस को और अलग बनाया गया है।

गजब फीचर्स

स्विफ्ट स्पोर्टफाइन एडिशन में LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, ऑटो फोल्डिंग ORVMs, 16-इंच अलॉय व्हील्स, कीलेस एंट्री और रिवर्स कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही कार में पैडल शिफ्टर्स, क्रूज़ कंट्रोल, Android Auto, Apple CarPlay, 6 एयरबैग्स, ABS+EBA, ESP और ISOFIX की सुविधा भी है।

सुजुकी स्विफ्ट स्पोर्ट फाइनल एडिशन की कीमत RM137,900 (करीबन 29 लाख रुपये) है। ये कीमत स्टैंडर्ड मॉडल से करीब 1.65 लाख रुपये ज्यादा है और सिल्वर एडिशन से कुछ कम है।

हीरो मोटोकार्प ने Hero Xtreme 125R सिंगल सीट वेरिएंट लॉन्च किया, जानें फीचर्स

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now