T20 World Cup विवाद: भारत में खेलने से बांग्लादेश का इनकार, BCCI ने तोड़ी चुप्पी
T20 World Cup: टी20 विश्व कप की शुरुआत सात फरवरी से होनी है, जिसमें बांग्लादेश को ग्रुप स्टेज के चार मुकाबले भारत में खेलने हैं। इनमें तीन मैच कोलकाता और एक मैच मुंबई में निर्धारित है। हालांकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इन मुकाबलों को भारत के बाहर कराने की मांग करते हुए सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। बीसीबी का कहना है कि मौजूदा हालात में टीम की सुरक्षा प्राथमिकता है, इसलिए वह अपने मैच श्रीलंका में खेलना चाहता है।
ICC को दूसरी बार भेजा गया आधिकारिक पत्र
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को दूसरी बार पत्र लिखकर अपनी मांग दोहराई है। बीसीबी ने साफ तौर पर कहा है कि भारत में सुरक्षा को लेकर वह संतुष्ट नहीं है। हालांकि अब तक आईसीसी ने इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं सुनाया है और मामला विचाराधीन है।
मुस्तफिजुर रहमान विवाद से कैसे भड़की आग?
इस पूरे विवाद की जड़ आईपीएल से जुड़ी है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल मिनी ऑक्शन में मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। बाद में बीसीसीआई के निर्देश पर फ्रेंचाइजी को उन्हें रिलीज करना पड़ा। भारत में उनके खेलने को लेकर विरोध तेज हो गया था, जिसमें कई राजनीतिक और सामाजिक संगठनों की प्रतिक्रिया सामने आई। इसी फैसले के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड नाराज नजर आया।
BCCI ने क्यों नहीं दिया ज्यादा तूल?
इस पूरे घटनाक्रम पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने संयमित रुख अपनाया है। मुंबई में हुई बीसीसीआई की अहम बैठक के बाद सचिव देवजीत सैकिया ने स्पष्ट किया कि इस बैठक में बांग्लादेश के भारत में खेलने से इनकार पर कोई चर्चा नहीं हुई। उन्होंने कहा कि टी20 विश्व कप से जुड़ा फैसला लेना बीसीसीआई के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता और अंतिम निर्णय आईसीसी को ही करना है।
भारत के खिलाफ कड़ा रुख अपना रहा है बांग्लादेश
मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर किए जाने के बाद बांग्लादेश का रुख लगातार सख्त होता गया। बीसीबी ने न सिर्फ भारत में टी20 विश्व कप खेलने से इनकार किया, बल्कि अपने देश में आईपीएल प्रसारण पर भी रोक लगा दी। इस कदम को क्रिकेट जगत में भारत के खिलाफ दबाव की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।
अब आगे क्या हो सकता है फैसला?
फिलहाल सभी की निगाहें आईसीसी पर टिकी हैं। अगर आईसीसी बांग्लादेश की मांग स्वीकार करता है तो टूर्नामेंट के शेड्यूल और आयोजन स्थल में बदलाव संभव है। वहीं अगर मांग खारिज होती है तो बांग्लादेश के सामने कठिन फैसला लेने की स्थिति बन सकती है।
WPL 2026 का चौथा सीजन 9 जनवरी से शुरू, बढ़ी इनामी राशि, डबल हेडर मुकाबले, नया शेड्यूल
