Tag: सरायपाली थाना

  • तेज रफ्तार बस के पलटने से एक की मौत, कई घायल

    तेज रफ्तार बस के पलटने से एक की मौत, कई घायल

    महासमुंद. तेज रफ्तार बस के पलट जाने से एक यात्री की मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल हो गए। मामला सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम नवरंगपुर रोड के पास का है।

    मामले को लेकर सरायपाली थाने में प्रार्थी घुरऊ चौहान पिता भागूलाल चौहान निवासी ग्राम भटोरा थाना सारंगढ जिला सारंगढ बिलाईगढ ने बताया कि वह ग्राम बिछिया अपने ससुराल आया था और 3 जून को जय स्तंभ चौक सरायपाली में बस क्रमांक CG 19 F 0441 में बैठ कर ग्राम कलगीडीपा जा रहा था। बस में और सवारी बैठे थे।

    प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि ग्राम नवरंगपुर रोड पर वाहन चालक ने बस को तेज, लापरवाहीपूर्वक एवं खतरनाक ढंग से चलाया जिससे बस रोड में पलट गई। कर दिया था। जिससे उसके बांये हाथ की कलाई में गंभीर चोट आई और बस में बैठा एक व्यक्ति नीचे दब गया था जिसकी मौके पर मौत हो गयी थी, जिसे सरकारी अस्पताल ले गये है। बस में बैठे गुरुवारी यादव, रंजीता कलारी, अश्वनी मांझी तथा अन्य सवारी को भी चोट लगी है जो वहां से चले गये है। रिपोर्ट पर सरायपाली थाने में आरोपी वाहन चालक के खिलाफ धारा 184-LKS, 106(1)-BNS, 125(a)-BNS, 125(b)-BNS, 281-BNS के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

    चावल वितरण में अनियमितता होने पर होगी कड़ी कार्रवाई – कलेक्टर

  • केना के धान उपार्जन केंद्र में अनियमितता का मामला, प्रभारी समेत तीन लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज

    केना के धान उपार्जन केंद्र में अनियमितता का मामला, प्रभारी समेत तीन लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज

    महासमुंद. धान उपार्जन केंद्र केना में अनियमितता मामले में जिला सहकारी केंद्र मर्यादित शाखा सरायपाली के शाखा प्रबंधक ने जांच के बाद सरायपाली थाने में केंद्र प्रभारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर व बारदाना प्रभारी के खिलाफ एफआईआर करने आवेदन प्रस्तुत किया, जिस पर उक्त तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

    सरायपाली पुलिस को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शाखा तोरेसिंहा के शाखा प्रबंधक युवराज नायक ने बताया कि धान उपार्जन केंद्र केना में अनियमितता होने की शिकायत पर जांच समिति में शामिल खाद्य निरीक्षक सरायपाली अविनाश दुबे, सहकारिता विस्तार अधिकारी सरायपाली मनोज नायक, नायब तहसीलदार रविंद्र काले द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

    जांच में पाया गया कि धान उपार्जन केंद्र केना में धान खरीदी प्रभारी भीष्मदेव पटेल के कहने पर डाटा एंट्री ऑपरेटर शौनक नायक के द्वारा ट्रांसपोटर माड्यूल से 14.01.2025 को 30 एवं 15.01.2025 को 01 गेट पास जारी किया गया था एवं 14.01.2025 एवं 15.01.2025 को 31 डीएम जारी कर फर्जी रूप से 25925 बोरा धान वजन 10370 क्विंटल स्टाक घटाया गया है। वहीं धान संग्रहण केंद्र सरायपाली के धान आवक पंजी एवं सोसाइटी से जारी किंतु संग्रहण केंद्र को अप्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 31 गाड़ियां 24.01.2025 तक अप्राप्त है।

    जांच में पाया कि इस प्रकार भीष्मदेव पटेल उपार्जन केंद्र प्रभारी केना द्वारा धान का स्टाक घटाने के उद्देश्य से फर्जी गेट पास बनाकर डीएम जारी किया गया। उपार्जन केंद्र केना के धान खरीदी प्रभारी द्वारा 20.01.2025 को 06 गेटपास बनाकर 06 डीएम जारी किया गया।

    उक्त गाड़ियों में औसत 39 कि.ग्रा. प्रति बोरा धान से कम वजन प्राप्त होने के कारण उक्त गाड़ियों की 3150 बोरी वजन 1260 क्विंटल धान का संग्रहण केंद्र में ऑनलाइन प्रविष्टि नहीं की गई है। वहीं 23.01.2025 को धान उपार्जन केंद्र केना के भौतिक सत्यापन में 10373 भर्ती बोरा धान कम पाया गया है एवं खाली बारदानों की गिनती करने पर 917 नग नया खाली बारदाना अधिक एवं 1639 नग पुराना बारदाना कम पाया गया।

    धान उपार्जन केंद्र में कुल 36298 भर्ती बोरा धान, वजन 14519.20 क्विंटल धान कम पाया गया, जो गंभीर अनियमितता की श्रेणी में आता है। जांच में इस अनियमितता के लिए उपार्जन केंद्र प्रभारी भीष्मदेव पटेल, डाटा एंट्री ऑपरेटर शौनक नायक एवं बारदाना प्रभारी बीरेंद्र साहू को जिम्मेदार ठहराया गया है।

    जांच समिति अधिकारी द्वारा सत्यापित जांच प्रतिवेदन के तहत धान उपार्जन केंद्र केना में 1639 नग पुराना बारदाना कीमत 40975 रुपये एवं 36998 बोरा धान वजन 14519.20 क्विंटल कीमत 4,50,09,520 रुपए कुल 4,50,50,495 रुपए की अनियमितता मामले में उक्त आरोपियों के खिलाफ सरायपाली थाने में धारा 3(5), 318(4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

    सुशासन तिहार के प्रथम चरण में महासमुंद जिले में मिले 81 हजार से अधिक आवेदन

  • च्वाइस सेंटर संचालक से अज्ञात लड़की ने की 20 हजार की ठगी

    च्वाइस सेंटर संचालक से अज्ञात लड़की ने की 20 हजार की ठगी

    महासमुंद. सरायपाली के एक च्वाइस सेंटर संचालक से एक लड़की ने फोन पे के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करवाने के बात कहकर 20 हजार रुपए नगद की ठगी कर ली। मामले में प्रार्थी ने सरायपाली थाने में अज्ञात लड़की के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

    सरायपाली पुलिस को प्रार्थी प्रकाश नायक पिता भोगीराम नायक अपनी शिकायत में बताया कि वह श्री सांई कंप्यूटर का प्रोपराईटर है और च्वाइस सेंटर का संचालन भी करता है। 7 अप्रैल को एक अज्ञात लड़की लगभग 11:54 बजे आई और बोली कि मुझे रुपये की आवश्यकता है, फोन पे नहीं चलाती हूं। मैं अपने रिश्तेदार से 20000 रुपए मांग कर आपके फोन पे पर डलवा देती हूं, आप मुझे नगदी रकम दे देगें।

    अज्ञात लड़की के कहने पर च्वाइस सेंटर संचालक ने उसे अपना फोन पे नंबर दिया। लगभग दो घंटे बाद मोबाईल नंबर के धारक भरत भूषण पटेल ने प्रार्थी मोबाईल नंबर में फोन कर कहा कि अज्ञात लड़की मोबाईल नं के धारक ने खाता में 20000 रुपए ट्रांजेक्शन करने के लिये कहने पर ट्रांजेक्शन करना बताया। प्रार्थी ने बताया कि अज्ञात लड़की द्वारा किसी अज्ञात व्यक्ति से रुपए मेरे खाता के माध्यम से नगदी बीस हजार रुपए प्राप्त कर मेरे साथ 20000 रुपये ठगी की है । मामले में सरायपाली थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 318 (4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

    रामेश्वरी दुर्गा मंदिर स्थित हनुमान प्रतिमा का मुकुट चोरी, बागबाहरा क्षेत्र में भी चोरी के दो मामले

  • एडवांस लेकर पूरा काम नहीं किया, रकम वापस मांगने पर पत्थर से बेहोश होते तक मारा

    एडवांस लेकर पूरा काम नहीं किया, रकम वापस मांगने पर पत्थर से बेहोश होते तक मारा

    महासमुंद. ईंट बनाने के लिए एडवांस लेने के बाद भी काम पूरा नहीं करने और रकम वापस मांगे जाने पर एक व्यक्ति ने ईंट भट्ठा संचालक के साथ मारपीट कर दी। सरायपाली पुलिस ने रिपोर्ट के बाद मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

    पुलिस ने बताया कि टावरपारा वार्ड क्रमांक 08 झिलमिला निवासी हेमंत प्रजापति पिता बद्री प्रजापति आनंद विहार कुटेला में ईंट भट्ठे का संचालन करता हैं और ईंट बनाने के लिये मजदूर रखता हूं। पुलिस ने बताया कि पिछले वर्ष कृष्ण कुमार बरिहा और उसकी पत्नी निवासी ग्राम बोदापाली ईंट बनाने के लिए आए थे, जिन्होंने एडवांस 25000 रुपए ले लिये थे जिसमें से कुछ दिन मजदूरी किया था। जिसमें बकाया राशि 15990 रुपए रह गया था। इसके बाद काम छोड़कर इंटा निर्माण के लिये उत्तर प्रदेश चला गया था।

    1 जनवरी को प्रार्थी को अन्य साथियों से पता चला कृष्ण कुमार बरिहा वापस घर आया है। इसके बाद वह शेष राशि को मांगने के लिये लिए उसके घर जा रहा था। ग्राम लिमऊगुड़ा के डोंगरी के पास रास्ते में कृष्ण कुमार मिला, जिससे पैसा मांगने पर आरोपी गाली देने लगा और झगड़ा विवाद कर प्रार्थी को जान से मारने की धमकी देते हुये जमीन में पटक दिया और पास में पड़े पत्थर से सिर पर तीन बार वार किया। जिससे प्रार्थी बेहोश हो गया था। मामले में रिपोर्ट पर सरायपाली थाने में आरोपी के खिलाफ धारा 112(2), 296, 351(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

  • आधी रात धान चोरी कर रहे 3 लोग पकड़े गए, खरीदने वाले के खिलाफ भी रिपोर्ट

    आधी रात धान चोरी कर रहे 3 लोग पकड़े गए, खरीदने वाले के खिलाफ भी रिपोर्ट

    महासमुंद. खलिहान से धान चोरी करने का प्रयास कर रहे 3 लोगों को वहां रखवाली करने वालों ने पकड़ लिया। मामला सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम बरिहापाली का है। घटना की रिपोर्ट पर सरायपाली थाने में चोरी के तीनों आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है। वहीं पूर्व में चोरी का धान खरीदने वाले एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ भी जुर्म दर्ज किया गया है।

    सरायपाली पुलिस ने बताया कि प्रार्थी साहिल खान पिता असलम खान निवासी ग्राम बरिहापाली अपने मामा वकील मोहम्मद के कृषि कार्य की देखरेख करता है। प्रार्थी के मामा की 10 एकड़ कृषि भूमि है, जिसमें इस वर्ष  धान की बोआई किये थे और फसल कटाई पश्चात अपने खलिहान बरिहापाली में मिंजाई, कुटाई कर लगभग 150 क्विंटल सरना धान को बोरी में भरकर रखा गया है।

    धान की रखवाली के लिए प्रार्थी अपने साथी धनुर्जय एवं संजू पटेल के साथ था। 1 जनवरी की रात लगभग 02 बजे कुछ आहट मिलने पर तीनों ने जाकर देखा तो एक मोटर सायकल क्रमांक CG06 B 8233 में आरोपी संतोष नायक, शत्रुघन भोई, अजय सिदार तीनों मिलकर दो पैकेट सरना धान वजन 80 किलो ग्राम कीमत 2000/ रुपए को चोरी कर ले जा रहे थे, जिसे रोक कर पूछा तो विवाद करने लगाे, आरोपियों को पकड़कर गांव की मंडली में ले जाया गया। जहां गांववालों के द्वारा पूछताछ करने पर चोरी करना तथा इससे पहले भी चोरी के धान को दासरथी चौहान निवासी बरिहापाली के पास बिक्री करना स्वीकार किया। मामले में कुल 4 आरोपियों के खिलाफ धारा 3(5), 303(2), 317 (2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

  • दुकान के सामने गाड़ी को लेकर विवाद, बाप-बेटे ने कर दी पिटाई

    दुकान के सामने गाड़ी को लेकर विवाद, बाप-बेटे ने कर दी पिटाई

    महासमुंद. दुकान के सामने गाड़ी खड़ा कर पानी लेने गए एक शख्स और उसके साथी के साथ किराना व्यवसायी बाप-बेटे ने मारपीट कर दी। सरायपाली पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामले की विवेचना शुरू कर दी।

    ग्राम बिरकोल निवासी परमेश्वर सोनी 28 दिसंबर की रात 8:30 बजे रवि त्रिपाठी के किराना दुकान के पास पानी लेने अपने साथी तरूण श्रीवास के साथ अपनी वाहन फोर्ड फिस्टा क्रमांक OR02 BJ 0023 से गया था। वाहन को प्रार्थी ने रविनारायण त्रिपाठी के किराना दुकान के पास खड़ा किया था, तभी रविनारायण त्रिपाठी के पिता कृष्णराज त्रिपाठी आए और कहा कि यहां गाड़ी क्यों खड़ी किए हो।

    जिस पर प्रार्थी ने कहा कि टंकी से पानी भरने आया हूं तो उसने अपने लड़के रविनारायण त्रिपाठी को फोन कर बुलाया इसके बाद दोनों ने यहां गाड़ी खड़ी करने किसने कहा है कहते हुए गाली गलौज कर मारपीट करने लगे, साथ ही जान से मारने की धमकी दी। जब प्रार्थी के साथी तरूण श्रीवास बीच बचाव किया तो उसके साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

  • स्कूल संचालक ने प्राचार्य को दी जान से मारने की धमकी

    स्कूल संचालक ने प्राचार्य को दी जान से मारने की धमकी

    महासमुंद. व्हाट्सएप ग्रुप से हटाने की बात को लेकर एक स्कूल संचालक ने संकुल की बैठक के दौरान प्राचार्य को जान से मारने की धमकी देते हुए गाली गलौज किया। मामले में प्रार्थी प्राचार्य की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ बसना थाना में मामला दर्ज किया गया है।

    पुलिस ने बताया कि स्वामी आत्मानंद विद्यालय भूकेल में प्रभारी प्राचार्य एवं नोडल प्राचार्य सीआरसी सिंघनपुर चक्रधर सिंह पटेल पिता क्षमानिधि पटेल ने रिपोर्ट लिखाई है कि 23 नवंबर को शास. प्रा.शाला सिंघनपुर में संकुल स्तरीय जाति प्रमाण पत्र की समीक्षा बैठक चल रही थी। जिसमें बीआरसीसी पूर्णानंद मिश्रा एवं संकुल समन्वयक संतलाल मुकर्जी एवं शिक्षक सुरेश साहू, एमडी मेमोरियल स्कूल के संचालक मनोज प्रधान भी उपस्थित थे।

    बैठक के दौरान आरोपी मनोज प्रधान द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप सीआरसी सिंघनपुर से हटा देने की बात को लेकर गुस्से में आकर प्रार्थी के साथ जान से मारने की धमकी देते हुए गाली गलौज किया गया। मामले को बढ़ता हुए देख पूर्णानंद मिश्रा बीआरसीसी बसना एवं संकुल समन्वयक संतलाल मुखर्जी एवं शिक्षक सुरेश साहू ने बीच बचाव किया । प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा 296,351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

    यह भी पढ़ें – 55 लाख रुपए लेकर भागा बैंक का रिलेशनशिप मैनेजर

  • प्रधान पाठक के भाई के घर से रानीहार समेत 85000 रुपए के जेवर की चोरी

    प्रधान पाठक के भाई के घर से रानीहार समेत 85000 रुपए के जेवर की चोरी

    महासमुंद. ग्राम बाराडोली में रहने वाले प्रधान पाठक के भाई के घर से जेवर की चोरी हो गई। रिपोर्ट पर सरायपाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया है।

    पुलिस को गिरीश दास पिता अलेखचंद्र दास ग्राम बाराडोली ने बताया कि फुलझर प्राथमिक शाला कोदोपाली में प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ हूं । हम लोग तीन भाई है सभी सरकारी नौकरी करते है, इसलिए मुझे छोड़ कर दोनों भाई अपने-अपने कर्तव्य स्थल में रहते है। वे बीच-बीच में ग्राम बाराडोली में आते-जाते रहते है, सभी का अलग-अलग रूम है, जहां वे लोग रहकर अपना सामान वगैरह सोना चांदी रखते है।

    प्रार्थी ने बताया कि मेरे भाई लोगों के रूम में कोई आता-जाता नहीं है इसलिए कभी भी ताला नहीं लगाते हैं। मम्मी-पापा 04 दिन पूर्व से सरायपाली में मेरे बड़े भाई के पास गए थे।प्रार्थी ने बताया कि 21 अक्टूबर की सुबह 5 बजे उठा तो मेरे कमरे का दरवाजे का सिटकिनी बाहर से बंद था, तब मेरे पड़ोसी चचेरे भाई राकेश दास को फोन कर बताया, तब उसने स्कूल के स्वीपर छबिलाल बेहरा को बोलकर पीछे बाड़ी तरफ से चढ़ाकर सिटकिनी को खुलवाया।

    इसके बाद देखा कि मेरे घर में लगे CCTV कैमरा के DVR  रखे कमरे का ताला खुला हुआ था एवं DVR का कनेक्शन निकला हुआ था, वहीं मेरे भैया दिलीप दास के कमरे के दरवाजे में सिटकिनी नहीं लगा था और लाईट जल रहा था। जिस पर उसके कमरे मे जाकर देखा तो आलमारी के लॉकर खुला था। इसकी जानकारी अपने भैया घनश्याम दास को दी। बाद में बड़ी भाभी गजगामिनी दास अपने मायके नवागढ़ से घर ग्राम बाराडोली आई और आलमारी के लॉकर को देखी तो उसमें रखा एक नग सोने का रानीहार एवं कान का सेट 40 ग्राम पुराना इस्तेमाली कीमत करीबन 50000 रुपए, छह नग सोने का अंगूठी 12 ग्राम पुराना इस्तेमाली कीमत करीबन 30000 रुपए, एक नग छोटा लाकेट एवं दाना 02 ग्राम पुराना इस्तेमाली कीमत करीबन 5000 रुपए कुल कीमत 85000 रुपए नहीं थे, जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305, 331(4) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

    यह भी पढ़ें – बकरी पालक को हो गया बड़ा नुकसान, पाले गए 25 बकरा-बकरी में से 14 नग हो गए चोरी

  • सब्जी व्यवसायी को चाकू मारकर बाइक सवारों ने 7 हजार लूटे

    सब्जी व्यवसायी को चाकू मारकर बाइक सवारों ने 7 हजार लूटे

    महासमुंद. सब्जी व्यवसायी को चाकू मारकर बाइक सवारों द्वारा 7 हजार रुपए लूटने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया है। घटना सरायपाली थाना क्षेत्र की है।

    पुलिस को सब्जी व्यवसायी व प्रार्थी मेघनाथ परेवा पिता गंशो परेवा निवासी ग्राम कुंडापाली ने एफआईआर में बताया 6 अक्टूबर की सुबह बाइक से अपने गांव के लोकनाथ सरवास के साथ सब्जी मंडी सरायपाली जा रहा था। सुबह करीब 4 बजे सुबह सुरंगी नाला के आगे पहुंचे थे तभी पीछे से ओवरटेक कर एक मोटर सायकल में बैठे तीन व्यक्ति लोकनाथ सरवास के आगे आकर अपनी बाइक को अड़ा दिया।

    इस पर लोकनाथ सरवास धक्का देकर आगे बढ़ने लगा तो तीनों व्यक्तियों ने लोकनाथ को पकड़ लिया और झूमाझटकी करने लगे। उसी समय तीनों ने मुझे भी पकड़ कर मेरे बायें जेब में रखे रुपए को निकालने लगे, इस मैने अपनी जेब को हाथ रखकर दबा दिया। तब एक व्यक्ति अपने साथी शेखर का नाम लेकर बोला, इसको चाकू मार, तब उस व्यक्ति ने मेरे बायें जांघ में चाकू मार दिया और उसके साथी ने मेरे जेब में रखे 7000 रुपए छीन लिए।

    यह भी पढ़ें – होटल में पति-पत्नी पर चाकू से हमला, मारपीट

    इसके बाद शेखर नाम का व्यक्ति अपने दोनों साथी का नाम रूपानंद, बन्नू  को बोला गाड़ी जल्दी स्टार्ट कर भागो। फिर तीनों बाइक से सरायपाली की ओर भाग गये। पुलिस ने मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 126(1), 3(5), 309(6) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

  • पंचायत सचिव के घर से 20  हजार रुपए की चोरी

    पंचायत सचिव के घर से 20 हजार रुपए की चोरी

    महासमुंद. पंचायत सचिव के सूने घर से नगद 20 हजार रुपए चोरी के मामले में सरायपाली पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।

    पुलिस को ग्राम लखनपुर निवासी व राफेल के पंचायत सचिव महेश नायक पिता रामरतन नायक ने बताया कि वर्तमान में वार्ड नं0 15 बूढ़ादेव नगर महलपारा सरायपाली में रहता हूं। 30 सितंबर की लगभग 06 बजे घर में ताला लगाकर अपने परिवार के साथ लखनपुर गया था।

    2 अक्टूबर को शाम करीब 06 बजे वापस अपने घर आकर देखा कि कोई अज्ञात चोर घर के दरवाजा में लगे ताला को तोड़कर कमरे अंदर के आलमारी में रखे लगभग 20,000 रुपए को चोरी कर ले गया है। पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305 (ए), 331 (4) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

    यह भी पढ़ें – जिला अस्पताल में तोड़फोड़, डॉक्टर, स्टाफ से गाली गलौज, आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज 

  • बछड़े की हत्या करने के मामले में दो आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज

    बछड़े की हत्या करने के मामले में दो आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज

    महासमुंद. बछड़े की हत्या कर काटने के मामले में सरायपाली पुलिस ने ग्राम दुलारपाली के सरपंच की रिपोर्ट पर दो आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया है।

    पुलिस ने बताया कि ग्राम दुलारपाली के सरपंच जयनंद गहिर पिता राधेश्याम गहिर (31 साल) ने रिपोर्ट लिखाई है कि 20 सितंबर की सुबह 6 बजे अपने घर पर था, उसी समय गांव के पीताम्बर साहू ने मेरे निवास स्थान पर आकर बताया कि हमारे गांव का शंभू सारथी ने अपने घर की बाड़ी में एक बछड़ा (गौवंशीय) को काट कर टुकड़े-टुकड़े कर रहा है।

    इसके बाद सरपंच जयनंद गहीर, प्रेमलाल साहू के साथ शंभू सारथी के घर बाड़ी में 6.20 बजे गया, बाड़ी में एक गौ वंशीय पशु क्षत विक्षत पड़ा था। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि शंभु सारथी मुझे देखकर अपने घर के सुलभ शौचालय में घुस गया । मौके पर दूसरा व्यक्ति उत्तम अजगर निवासी बुधुडोंगर रहने वाला भी उपस्थित था, जो अपने पास पशु कटिंग करने का सामान थैला में रखा था, जिसे पूछने पर बताया कि शंभु सारथी ने मुझे बुलाया है उसी के कहने से मैं आया हूं। हम दोनो मिलकर गौ वंशीय बछड़ा की कटिंग किए हैं । शंभु सारथी मेरे आने से पहले बछड़े को स्वत: एक लकड़ी के डंडा से जान सहित मारना बताया है। इस दौरान गांव वाले भी उपस्थित हो गए।

    प्रार्थी ने पुलिस सबके सामने शंभु सारथी ने स्वीकार करते हुये बताया कि गौ वंशीय बछड़ा को मेरे द्वारा लकड़ी के डंडा से मारने से उसकी मृत्यु हुई है । पुलिस ने इस रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 4-LCG, 196, 299, 325-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

    यह भी पढ़ें – मुख्यमंत्री ने कबीरधाम कलेक्टर और एसपी को हटाया, थाना प्रभारी और पूरा स्टॉफ बदला

    एक आरोपी से मारपीट

    पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के दौरान घटनास्थल पर आरोपी शंभू सारथी घायल अवस्था में मिला। जिसका इलाज सरायपाली अस्पताल में कराया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल महासमुंद रेफर किया गया है। पूछताछ में आरोपी शंभू सारथी ने बताया कि ने अपने शरीर में आये चोट के संबंध में बताया कि ग्राम दुलारपाली के जयनंद, खेमलाल, मंचो, किरेत ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए, डंडा हाथ मुक्का, लात घूंसा से मारपीट की। मारपीट करने के आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने 115(2), 296, 3(5), 351(2)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।