नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में सीएम रेखा गुप्ता पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में जनसुनवाई के दिन किसी अज्ञात व्यक्ति ने हमला किया।
बताया जा रहा है कि जनसुनवाई में शामिल एक युवक पहुंचा था। उसने सीएम से ऊंची आवाज में अपशब्द बोलते हुए हमला किया। आरोपी युवक को पुलिस ने पकड़ लिया है। मामले की जांच चल रही है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया कि रेखा गुप्ता पर करीब 35 वर्षीय एक व्यक्ति ने “हमला” किया। उन्होंने बताया कि जनसुनवाई के दौरान उसने पहले मुख्यमंत्री को कुछ कागज दिए और फिर कथित तौर पर सीएम पर हमला कर दिया।
एशिया कप 2025 के लिए Team India Squad का ऐलान, सूर्यकुमार कप्तान, शुभमन उप-कप्तान