Tag: sarkari naukari

  • SIDBI में ऑफिसर ग्रेड-ए और ग्रेड-बी के पदों पर निकली भर्ती, 14 अगस्त तक करें आवेदन

    SIDBI में ऑफिसर ग्रेड-ए और ग्रेड-बी के पदों पर निकली भर्ती, 14 अगस्त तक करें आवेदन

    भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) ने ऑफिसर ग्रेड-ए और ग्रेड-बी के पदों पर भर्ती निकाली है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

    इच्छुक उम्मीदवार SIDBI की आधिकारिक वेबसाइट sidbi.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 14 अगस्त 2025 है। इस भर्ती अभियान के जरिए 76 पदों को भरा जाएगा, जिनमें ग्रेड-ए (जनरल और स्पेशलिस्ट स्ट्रीम) और ग्रेड-बी अधिकारी शामिल हैं।

    कौन-कौन कर सकता है आवेदन?

    सिडबी द्वारा निकाले गए ग्रेड-ए के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए।

    ग्रेड-बी के लिए न्यूनतम आयु 25 साल और अधिकतम 33 साल तय की गई है।

    वहीं सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को आयु में छूट भी दी जाएगी, जिसके तहत SC/ST वर्ग को पांच साल और OBC वर्ग को तीन साल की छूट मिलेगी।

    शैक्षणिक योग्यता

    ग्रेड-ए पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कॉमर्स, इकनॉमिक्स, मैथ्स, एडमिनिस्ट्रेशन या इंजीनियरिंग में कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक की डिग्री ली होनी चाहिए। वहीं कंपनी सेक्रेटरी या चार्टर्ड अकाउंटेंट होने वाले उम्मीदवार भी फार्म भर सकते हैं।

    ग्रेड-बी के पदों पर आवेदन के लिए किसी भी विषय में स्नातक या पोस्टग्रेजुएट डिग्री होना जरूरी है।

    चयन प्रक्रिया?

    उम्मीदवारों का चयन तीन स्टेज में किया जाएगा। पहले चरण (फेज-1) की परीक्षा में अंग्रेजी, रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, कंप्यूटर ज्ञान और सामान्य जागरूकता जैसे विषयों से 200 अंकों के 200 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की समयसीमा 120 मिनट होगी। पहले चरण में सफल रहने वाले उम्मीदवारों को फेज-2 परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। स्टेज तीन में इंटरव्यू के जरिए अंतिम चयन किया जाएगा।

    उम्मीदवार आवेदन कैसे करें?

    1. उम्मीदवार SIDBI की आधिकारिक वेबसाइट sidbi.in पर जाएं
    2. “Careers” सेक्शन में जाकर “Apply Online” पर क्लिक करें
    3. फिर कैंडिडेट्स रजिस्टर करें और आवेदन फॉर्म भरें
    4. अब दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें
    5. फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंटआउट रख लें

    HPSC Recruitment 2025: असिस्टेंट डायरेक्टर और सीनियर साइंटिफिक भर्ती, वेतन 1 लाख से ज्यादा

  • पंजाब एंड सिंड बैंक में नौकरी का मौका, जल्द करें आवेदन, अंतिम तारीख नजदीक

    पंजाब एंड सिंड बैंक में नौकरी का मौका, जल्द करें आवेदन, अंतिम तारीख नजदीक

    बैंक में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए सुनहरा मौका है। पंजाब एंड सिंड बैंक में अप्रेंटिस के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रक्रिया 23 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है जो निर्धारित अंतिम थी 30 मार्च 2025 तक जारी रहेगी।

    ऐसे में अभ्यर्थी तुरंत ही बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट punjabandsindbank.co.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते हैं।

    ग्रेजुएट युवा करें अप्लाई

    बैंक की इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने किसी भी स्ट्रीम से मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री हासिल की हो। इसके साथ ही उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र में नियमनुसार छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 31-03-2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

    रिक्तियों का विवरण

    बैंक की इस भर्ती के माध्यम से देश के अलग-अलग राज्यों में कुल 158 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। राज्यवार भर्ती विवरण नीचे टेबल से प्राप्त कर सकते हैं-

    राज्यपदों की संख्या
    अरुणाचल प्रदेश
    असम6
    बिहार15
    हरियाणा20
    मध्य प्रदेश14 
    मणिपुर
    मिजोरम2
    नगालैंड2
    ओडिशा10
    राजस्थान10
    उत्तर प्रदेश55
    पश्चिम बंगाल20

    कैसे करें अप्लाई (How to apply)

    • सबसे पहले punjabandsindbank.co.in पर जाकर रिक्रूटमेंट में जाकर भर्ती से संबंधित अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
    • इसके बाद Click here for New Registration पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर Registration कर लें।
    • फिर अन्य डिटेल, हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड करें।
    • निर्धारित शुल्क जमा करें और फॉर्म को सबमिट कर दें।
    • अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें।
    • फॉर्म प्रिंट करने की लास्ट डेट 14 अप्रैल 2025 निर्धारित है।
    • वेबसाइट पर फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थी खुद को Apprenticeship Portal apprenticeshipindia.gov.in और nats.education.gov.in पर खुद को रजिस्टर्ड करना होगा।

    टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करें

  • बैंक ऑफ इंडिया भर्ती, 400 पद, अंतिम तिथि 15.03.2025

    बैंक ऑफ इंडिया भर्ती, 400 पद, अंतिम तिथि 15.03.2025

    BOI Apprentice Recruitment 2025: बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) ने देश कई राज्यों में अप्रेंटिसशिप के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। बैंक ऑफ इंडिया भर्ती के तहत देशभर में 400 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं आवेदन प्रक्रिया 01.03.2025 से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 15.03.2025 है।

    वे उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए पात्रता व मानदंड को पूरा करते हैं, वे बैंक ऑफ इंडिया (BOI) की आधिकारिक वेबसाइट bankofindia.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    BOI Apprentice Recruitment 2025: रिक्ति विवरण

    • उत्तर प्रदेश: 43 पद
    • बिहार: 29 पद
    • छत्तीसगढ़: 5 पद
    • दिल्ली: 6 पद
    • गुजरात: 48 पद
    • झारखंड: 30 पद
    • कर्नाटक: 12 पद
    • केरल: 5 पद
    • मध्य प्रदेश: 62 पद
    • महाराष्ट्र: 67 पद
    • ओडिशा: 9 पद
    • राजस्थान: 18 पद
    • तमिलनाडु: 7 पद
    • त्रिपुरा: 7 पद
    • पश्चिम बंगाल: 52 पद 

    BOI Apprentice Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता

    बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) की इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक डिग्री प्राप्त होना आवश्यक है।

    BOI Apprentice Recruitment 2025: उम्र सीमा

    इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 01.01.2025 तक 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी. इस भर्ती के लिए आयु सीमा का निर्धारण 01.01.2025 के आधार पर किया जाएगा.

    BOI Apprentice Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

    बैंक की इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन शुल्क भी निर्धारित किया गया है, जिसके तहत जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 800 रुपये का शुल्क देना होगा, वहीं एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये का शुल्क, महिला उम्मीदवारों और पीएच वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 600 रुपये और 400 रुपये तय किया गया है. यह आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें – CG Jobs 2025: संविदा पदों के लिए आवेदन आमंत्रित, अंतिम तिथि 24.03.2025

    BOI Apprentice Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया

    आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट bfsissc.com/boi.php पर जाना होगा।

    फिर “Apply through NATS Portal” पर क्लिक करें. इसके बाद उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना होगा।

    रजिस्ट्रेशन होने के बाद उम्मीदवार को मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें।

    आवेदन फॉर्म को पूरा करने के बाद उम्मीदवार को निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा।

    अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र को सबमिट करें और उसका प्रिंटआउट निकालकर सेव रख लें।

    टेलीग्राम चैनल से जुड़े

  • SCL Assistant Recruitment 2025: सेमी कंडक्टर लेबोरेटरी असिस्टेंट भर्ती, ग्रेजुएट करें आवेदन, ये है लास्ट डेट

    SCL Assistant Recruitment 2025: सेमी कंडक्टर लेबोरेटरी असिस्टेंट भर्ती, ग्रेजुएट करें आवेदन, ये है लास्ट डेट

    SCL Assistant Recruitment 2025: सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। सेमी कंडक्टर लेबोरेटरी द्वारा असिस्टेंट के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए जो भी अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से अंतिम तिथि 26 फरवरी 2025 तक अपने फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन फॉर्म SCL की ऑफिशियल वेबसाइट scl.gov.in पर जाकर भरा जा सकता है। अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए इस पेज के नीचे डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दिया गया है ।

    SCL Assistant Recruitment 2025: योग्यता एवं मापदंड

    सेमी कंडक्टर लिमिडेट की इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक (ग्रेजुएट) उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थी को कंप्यूटर की नॉलेज होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता के अलावा अभ्यर्थी की न्यूनतम 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु में आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट दी जाएगी। ध्यान रखें कि आयु की गणना 26 फरवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।

    SCL Assistant Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

    अभ्यर्थी आवेदन पत्र भरने के साथ निर्धारित फीस अवश्य जमा करें। इसके लिए अनरिजर्व/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए एप्लीकेशन फीस 944 रुपये, वहीं एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी/ सभी वर्ग की महिलाओं एवं एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन शुल्क 472 रुपए निर्धारित किया गया है।

    SCL Assistant Recruitment 2025: आवेदन कैसे भरें

    • एससीएल असिस्टेंट भर्ती 2025 (SCL Assistant Recruitment 2025) फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट scl.gov.in पर विजिट करें।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको करियर बटन पर क्लिक कर Join SCL लिंक पर क्लिक करना है।
    • फिर नए पेज पर असिस्टेंट भर्ती से संबंधित Click to apply लिंक खोले।
    • इसके बाद मांगी गई डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
    • इसके बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरें और फॉर्म को पूर्ण करें।
    • अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें ।

    SCL Assistant Recruitment 2025 Application Form link

    नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।