मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य

---Advertisement---

Tata Harrier EV का Stealth Edition बेहतरीन फीचर्स और दमदार रेंज के साथ लॉन्च, इतनी है कीमत

On: June 30, 2025
Follow Us:
Tata Harrier EV
---Advertisement---

भारतीय ऑटो बाजार में प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की ओर से Tata Harrier EV के Stealth Edition को लॉन्चi कर दिया गया है। कंपनी ने इस ईवी को किस कीमत पर लॉन्चक किया गया है। किस तरह के फीचर्स के साथ इसे लाया गया है आइए जानते हैं। Tata Harrier EV Stealth Edition के बारे में।

Tata Harrier EV Stealth Edition लॉन्च

देश की प्रमुख वाहन निर्माता टाटा मोटर्स ने Tata Harrier EV को कुछ समय पहले ही लॉन्चन किया गया है। इस SUV के Stealth Edition को भी बाजार में लॉन्चो कर दिया गया है। इस एडिशन को रियर व्हीमल ड्राइव और क्वाeड व्हीील ड्राइव के दो-दो विकल्पोंय में ऑफर किया जा रहा है।

इतने वेरिएंट

निर्माता की ओर से इस एडिशन के कुल चार वेरिएंट के विकल्प् दिए गए हैं। जिसमें दो रियर व्हीमल ड्राइव और दो क्वा ड व्हीकल ड्राइव तकनीक के साथ मिलेंगे। इस EV में Empowered 75 Stealth, Empowered 75 Stealth ACFC, Empowered QWD 75 Stealth और Empowered QWD 75 Stealth ACFC वेरिएंट्स शामिल हैं।

क्या है फीचर्स

Tata Harrier EV के Stealth Edition में निर्माता की ओर से कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है। इस ईवी में बूस्टd मोड, ऑफ रोड असिस्टब, नॉर्मल, स्नोE, ग्रास, मड, सैंड, रॉक और कस्टिम टैरेन मोड्स, मैट स्टेnल्थो ब्लैतक पेंट स्कीरम, कार्बन लेदरेट सीट्स और इंटीरियर, 19 इंच पियानो ब्लैनक अलॉय व्ही ल्स , ऑटो पार्क असिस्टल, Level-2 ADAS, 540 डिग्री व्यूe कैमरा, 36.9 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टलम, पावर्ड टेलगेट, जेबीएल का 10 स्पी-कर ऑडियो सिस्टडम, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्लेट, एंबिएंट लाइट जैसे अनेक फीचर्स दिए गए हैं।

ऐसी है बैटरी

टाटा की ओर से हैरियर ईवी को 75 KWh की क्षमता वाली बैटरी के साथ ही ऑफर किया गया है। इससे SUV को सिंगल चार्ज में 627 किलोमीटर की एमआईडीसी रेंज मिलती है। रियल वर्ल्डस रेंज करीब 480 से 505 किलोमीटर तक है। इसके साथ दी गई पीएमएसएम मोटर से इसे 238 पीएस की पावर और 315 न्यू टन मीटर का टॉर्क मिलता है।

कितनी है हैरियर ईवी की कीमत

टाटा हैरियर ईवी के स्टील्थ एडिशन की एक्सन शोरूम कीमत 28.24 लाख रुपये से शुरू हो जाती है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 30.23 लाख रुपये तक है।

इनसे है मुकाबला

टाटा की हैरियर ईवी का बाजार में सीधा मुकाबला Hyundai Creta EV के साथ होता है।

Hyundai Venue Facelift की दिखी झलक, जानें क्या होंगे फीचर्स कब तक होगी लॉन्‍च?

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now