Tata LPT 812 : टाटा ने लॉन्च किया 4 पहियों वाला ट्रक, मिलेगा दमदार इंजन, जानिए Complete Details & Amazing Features

Tata LPT 812: टाटा मोटर्स (Tata Motors) की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों को बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से हाल में ही कमर्शियल सेगमेंट में नए ट्रक को लॉन्‍च किया गया है।

टाटा कंपनी की इस ट्रक में क्या खासियत दी गई हैं। कितना दमदार इंजन और कितनी क्षमता के साथ इसे ऑफर किया गया है आइए यहां जानते हैं..

Tata LPT 812 ट्रक लॉन्‍च

Tata Motors की ओर से कमर्शियल वाहन सेगमेंट में नए ट्रक Tata LPT 812 को लॉन्‍च किया गया है। वाहन निर्माता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यह देश का पहला 4 पहियों वाला ट्रक है जो पांच टन की पेलोड क्षमता के साथ आएगा।

Tata LPT 812 का दमदार इंजन

वाहन निर्माता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस Tata LPT 812 ट्रक में 4SPCR डीजल इंजन को दिया गया है। जिससे इसे 125 हॉर्स पावर के साथ 360 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके साथ पांच स्‍पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। वाहन निर्माता के मुताबिक इस इंजन से ट्रक को चलाने पर बेहतर माइलेज मिलेगी।

Tata LPT 812 की क्‍या है खासियत?

Tata के नए कमर्शियल ट्रक हल्‍के और मीडियम कमर्शियल ट्रक सेगमेंट में लॉन्‍च किया गया है।

इसमें एसी, हैवी ड्यूटी रेडियल टायर, एस कैम एयर ब्रेक, टिल्‍ट और टेलीस्‍कोपिक पावर स्‍टेयरिंग को दिया गया है।

Tata LPT 812 में कितनी मिलेगी वारंटी

Tata की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इस ट्रक को तीन साल या तीन लाख किलोमीटर की वारंटी के साथ ऑफर किया गया है। जिससे फ्लीट ओनर्स को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी।

Tata LPT 812

2026 Kawasaki Ninja ZX6R लॉन्च हुई, जानें इसकी खास बातें और Amazing फीचर्स

Tata LPT 812 ट्रक को लेकर अधिकारियों ने कही यह बात

Tata Motors कमर्शियल वाहनों के वाइस प्रेजिडेंट और बिजनेस हेड राजेश कौल ने कहा कि टाटा एलपीटी 812 का लॉन्च इस सेगमेंट में ग्राहक लाभप्रदता के एक नए मानक स्थापित करता है।

यह श्रेणी-परिभाषित ट्रक बेहतर उत्पादकता की बढ़ती ज़रूरतों को पूरा करता है, वहीं बेहतर ईंधन दक्षता, संचालन में आसानी और अधिकतम अपटाइम प्रदान करता है।

Tata Curvv EV का बेस वेरिएंट लेना है तो 3 लाख के Down Payment के बाद कितनी बनेगी EMI, जानें इस Fabulous कार के बारे में

यह बदलती बाज़ार आवश्यकताओं को समझने व हमारे ग्राहकों के लिए दीर्घकालिक व्यावसायिक विकास को बढ़ावा देने वाले उन्नत समाधान विकसित करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

टेलीग्राम चैनल से जुड़े