मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

कार बिक्री में Tata Motors ने महिंद्रा-हुंडई को पीछे छोड़ा, नंबर 1 पर इस कंपनी का दबदबा अब भी कायम

On: April 10, 2025
Follow Us:
Tata tiago

Car Sales Report: देश की प्रमुख वाहन कंपनियों में से एक Tata Motors की गाड़ियां मार्च 2025 में खूब बिकी हैं। Tata ने पिछले महीने गाड़ियों की रिटेल सेल में महिंद्रा (Mahindra) के साथ ही हुंडई (Hyundai) को भी पीछे छोड़ दिया है।

मार्च 2025 की कार सेल्स रिपोर्ट में टाटा मोटर्स कारों की बिक्री करने में दूसरे नंबर की कंपनी बन गई है। बीते सात महीनों से टाटा लिस्ट में तीसरे और चौथे नंबर पर आ रही थी। वहीं दूसरे नंबर पर काफी समय से हुंडई थी। लेकिन इस बार टाटा इन दोनों ही ऑटोमेकर्स से आगे निकल गई है।

Tata ने महिंद्रा-हुंडई को पीछे छोड़ा 

मार्च 2025 में टाटा मोटर्स (Tata Motors) की सेल में पांच प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है। पिछले महीने टाटा की 48,462 गाड़ियों की सेल हुई। इस सेल के साथ Tata का मार्केट शेयर 13.8 प्रतिशत हो गया है। वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर महिंद्रा जगह बनाई है। महिंद्रा ने मार्च 2025 में 46,297 कारों की सेल की है, जिसके साथ महिंद्रा का मार्केट शेयर 13.20 प्रतिशत हो गया है।

मार्च 2025 की कारों की सेल्स रिपोर्ट (Car Sales Report March 2025) में हुंडई चौथे स्थान पर आ गई है। पिछले महीने हुंडई की 42,511 यूनिट्स की सेल हुई, जो कि मार्च 2024 की तुलना में पांच प्रतिशत कम है। इसके साथ ही मार्च 2025 की सेल से हुंडई का मार्केट शेयर 13.50 प्रतिशत से घटकर 12.13 प्रतिशत पर आ गया है।

नंबर 1 पर Maruti का दबदबा

कारों की रिटेल सेल्स में मारुति (Maruti) का दबदबा पिछले महीने भी कायम रहा। मारुति ने मार्च 2025 में 1,32,423 यूनिट्स की सेल की है। मार्च 2024 की तुलना में जापानी ऑटोमेकर्स को 3.08 प्रतिशत का फायदा हुआ है।

मारुति का भारत में मार्केट शेयर 37.77 प्रतिशत का हो गया है। कारों की सेल्स रिपोर्ट में पांचवें नंबर पर टोयोटा (Toyota) ने अपनी जगह बनाई है। पिछले महीने टोयोटा की 23,328 गाड़ियों की सेल हुई और कंपनी का मार्केट शेयर 6.65 प्रतिशत रहा। वहीं किआ की मार्च 2025 में 21,997 यूनिट्स की सेल हुई और कंपनी का मार्केट शेयर 2.27 प्रतिशत रहा।

ताबड़तोड़ बिकीं Hero की बाइक्स, तोड़े सारे रिकॉर्ड! मार्च में 5 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।