महासमुंद. विकासखण्ड बागबाहरा अंतर्गत गुरुवार को अनुविभाग स्तरीय शिक्षक सम्मान 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं मार्गदर्शन एसडीएम उमेश कुमार साहू ने किया। इस समारोह में शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों एवं संस्थानों को सम्मानित किया गया।
इस दौरान एसडीएम साहू ने सभी चयनित शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण से सम्मानित शिक्षकों को विशेष मंच पर आमंत्रित कर उनके कार्यों को प्रेरणादायी बताया। इस अवसर उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक समाज की आत्मा होते हैं। विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षण ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। यदि प्रत्येक शिक्षक पूरे समर्पण से कार्य करें, तो शिक्षा की गुणवत्ता निश्चित ही नई ऊँचाइयों तक पहुँच सकती है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की निष्ठा, लगन और सेवा भाव ही विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की नींव को मजबूत करते हैं। उन्होंने उपस्थित सभी शिक्षकों को निरंतर नवाचार, अनुशासन और उत्कृष्टता की दिशा में कार्य करने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर जाति प्रमाण पत्र, अपार पोर्टल एवं विभिन्न विभागीय योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में योगदान देने वाले संकुल समन्वयकों को भी सम्मानित किया गया। वहीं विगत शैक्षणिक सत्र में बोर्ड परीक्षाओं में 100 प्रतिशत परिणाम देने वाले विद्यालयों को विशेष सम्मान प्रदान कर उनकी उपलब्धि की सराहना की गई। कार्यक्रम की विशेष उपलब्धि यह रही कि विकासखण्ड में पहली बार अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस की श्रेणी में निजी विद्यालयों को भी शामिल किया गया।
निजी स्कूलों को भी मिला सम्मान
इसके अंतर्गत कार्मल कान्वेंट स्कूल बागबाहरा, सशिम बागबाहरा एवं न्यू विजन पब्लिक स्कूल बागबाहरा को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया। समारोह में बीईओ बागबाहरा के.के. वर्मा, तहसीलदार हरीशकान्त ध्रुव, एबीईओ रामता डे, प्राचार्य हीरा नायक, भोपाल बंजारा, सोनसिंग दीवान, कुश साहू, लालजी साहू, पंकज शर्मा, सुषमा बड़ा, संकुल समन्वयक गण सहित बड़ी संख्या में शिक्षक गण उपस्थित रहे।
फर्जी भुगतान करने पर कंप्यूटर ऑपरेटर को पद से हटाया गया