मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Honda की गाड़ियों पर भी दिखा GST कटौती का असर, कीमतें कम हुईं

On: September 11, 2025
Follow Us:
Honda Activa
---Advertisement---

Honda : भारत में हर महीने लाखों टूव्हीलर वाहनों की बिक्री करने वाली प्रमुख निर्माता Honda Motorcycle की ओर से अपनी वाहनों की कीमतों में कमी की गई है।

Honda की गाड़ियों की कीमतें हुईं कम

Honda Motorcycle and Scooter India की ओर से वाहनों की कीमत में कमी कर दी गई है। वाहन निर्माता की ओर से होंडा एक्टिवा से लेकर सीबी 350 तक सभी वाहनों की कीमतें कम की गई है।

इन गाड़ियों की कीमत हुई कम

Honda की ओर से Activa 110 की कीमत में 7874 रुपये कम किए गए हैं। Dio 110 में 7 हजार रुपये, Activa 125 में 8200 रुपये, Dio 125 में आठ हजार रुपये, Shine 100 में 5600 रुपये, Shine 100 DX में 6200 रुपये, Livo 110 में 7100 रुपये, Shine 125 में 7400 रुपये, SP125 में 8400 रुपये, CB125 Hornet में 9200 रुपये, Unicorn में 9900 रुपये, SP160 में 10600 रुपये, Hornet 2.0 में 13 हजार रुपये, NX200 में 14 हजार रुपये, CB350 H’ness में 18500 रुपये, CB350RS में 18500 रुपये, CB350 में 18800 रुपये के करीब कम किए गए हैं।

Also Read  मार्केट में आएंगी 10 लाख से कम कीमत में ये 5 SUVs, मिलेंगे शानदार फीचर्स

इस तारीख से लागू होगी नई कीमत

वाहन निर्माता की ओर से जानकारी दी गई है कि GST के बाद नई कीमतों को 22 सितंबर को लागू किया जाएगा।

अधिकारियों ने यह कहा

Honda Motorcycle and Scooter India के सेल्‍स और मार्केटिंग के डायरेक्‍टर योगेश माथुर ने कहा कि हम केंद्र सरकार के हालिया GST सुधार का स्वागत करते हैं। यह रणनीतिक पहल न केवल व्यक्तिगत गतिशीलता में सुधार करेगी, बल्कि आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगी। दोपहिया वाहनों और स्पेयर पार्ट्स पर जीएसटी में कमी एक समयोचित और दूरदर्शी कदम है, जिससे वाहन अधिक किफायती बनेंगे और समग्र पारिस्थितिकी तंत्र मजबूत होगा।

Also Read  Bajaj ने सबसे फेमस बाइक में किया शानदार अपडेट, नए फीचर्स भी जोड़े

अन्य वाहन निर्माता भी कम कर रहे कीमत

गौरतलब है कि Volkswagen के अलावा भी कई और निर्माता अपनी कारों की कीमतों में बदलाव कर चुके हैं। इनमें Mercedes Benz, Audi, Hyundai, Tata, Mahindra, Skoda, Toyota, Kia, Renault, Nissan, Land Rover, Jeep, Honda जैसे प्रमुख वाहन निर्माता शामिल हैं। वहीं दो पहिया वाहनों में Hero Motocorp, Suzuki, TVS, Bajaj जैसे निर्माता भी शामिल हैं।

केंद्र सरकार ने की थी घोषणा

केंद्र सरकार की ओर से GST परिषद की बैठक में यह फैसला लिया गया था कि वाहनों पर लगने वाली जीएसटी की स्‍लैब को बदला जाएगा। जिसके बाद अधिकतर वाहनों की कीमत में कमी की गई है।

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।