महासमुंद. शराब पीकर एक व्यक्ति ने अपने ससुराल जाकर वहां अपनी पत्नी से बेरहमी से मारपीट की। घटना ग्राम दुर्गापाली की है। प्रार्थिया ने अपने पति के खिलाफ सरायपाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
ग्राम बानीपाली निवासी राधा दास मानिकपुरी पति लक्ष्मी दास मानिकपुरी ने पुलिस को बताया कि मेरा पति राजमिस्री का काम करता है और आये दिन शराब पीकर मेरे साथ लड़ाई, झगड़ा, मारपीट, गाली गलौज करता है।22 जून की रात वह शराब पीकर मेरे साथ गाली गलौज करने लगा। इसके चलते तंग आकर मैने अपने भाई को फोन कर बानीपाली बुलाया और उनके साथ मायके चली गई।
23 जून की दोपहर को मेरा पति लक्ष्मी दास मानिकपुरी फिर शराब पीकर मुझे लेने के लिए मेरे मायके ग्राम दुर्गापाली मेरे भाई गुरु दास के घर आया और बानीपाली चलो कहकर विवाद करने लगा। इस मैने कहा कि मेरे भाई, चाचा आयेंगे तो मैं उन लोगों के सामने बोलकर जाऊंगी। इतना कहने पर वह आवेश में आकर मुझे गालियां देते हुए जान सहित मारने की धमकी देकर सिर के बाल को पकड़कर हाथ मुक्का, लात घूंसा से बेरहमी से मारपीट करने लगा।
महिला ने बताया कि मारपीट करने से मुझे सिर, पीठ, कमर, बांये हाथ की कलाई व चेहरे पर चोट लगी है। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपी पति के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें – शासकीय कार्य में बाधा डालने और वन सुरक्षाकर्मी से मारपीट, दो आरोपियों को तीन साल की सजा, अर्थदंड भी लगा