महासमुंद. आज दिनांक 17 अक्टूबर 2025, दिन बुधवार को स्थानीय कुलदेवी माँ महामाया माता के मंदिर प्रांगण में दीपावली त्यौहार मनाने के संबंध में नगर पुरोहित पंकज तिवारी के उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें नारायण दास महाराज, त्रिभुवन महाराज, पंडित रोशन शर्मा, पंडित आशीष शर्मा, राजेश, सुरेंद्र दास महाराज, चंद्रबदन मिश्रा एवं अन्य महाराजगण, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष हर्षवर्धन चन्द्राकर, स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह राजेश डड़सेना एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित थे
बैठक में लक्ष्मी पूजा की तिथि इत्यादि के संबंध में सार्थक चर्चा उपरांत सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की लक्ष्मी पूजन के वास्तविक तिथि शुभ मुहूर्त दिनांक 21/10/ 2025, दिन मंगलवार को सूर्योदय से संपूर्ण रात्रि तक है दिनांक 20 अक्टूबर 2025 को अमावस्या तिथि आवश्यक है किंतु माता लक्ष्मी पूजन हेतु यह मुहूर्त अनुकूल नहीं है। ऐसे में वैदिक शास्त्र अनुसार दिनांक 21 अक्टूबर 2025 दिन मंगलवार का लक्ष्मी पूजन का योग अत्यधिक शुभ फलदायी है और इस दिन भौमवती अमावस्या होने से यह तिथि अधिक फलदाई के साथ दरिद्रता निवारण एवं सर्व सौभाग्य लक्ष्मी प्राप्ति कारक है जिससे इस दिन सम्पूर्ण दिन एवं सम्पूर्ण रात्री में लक्ष्मी पूजन का शुभ ही शुभ योग बन रहा है।
यह भी पढ़ें – दिवाली 2025 में समझदारी से खर्च करें! जानें कम बजट में खुशियों से भरी दिवाली मनाने के 10 आसान तरीके
स्थानीय सूर्य उदय के आधार पर नगर के पुरोहितों ने बैठक में 18 अक्टूबर को धनतेरस, 19 अक्टूबर को चतुर्दशी दीपदान, 20अक्टूबर को रूप चतुर्दर्शी, 21अक्टूबर लक्ष्मी पूजा, 22 अक्टूबर गोवर्धन पूजा और 23 अक्टूबर को भाई दूज वैदिक शास्त्र अनुसार शुभ फलदायी है। अतः संपूर्ण सनातनियों को इसी तिथि पर त्योहार मनाने हेतु आवाहन किया गया है।