मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

प्रधानमंत्री ने किया धन धान्य कृषि योजना का शुभारंभ

On: October 11, 2025
Follow Us:
धन धान्य कृषि योजना

महासमुंद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नई दिल्ली से किसानों को 42000  करोड़ की कृषि परियोजना का उपहार, पीएम धन धान्य कृषि योजना, दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ एवं कृषि अवसंरचना कोष, पशुपालन, मत्स्य पालन और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की 2100 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास का सीधा प्रसारण कृषि विज्ञान केंद्र महासमुंद द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम देश के 100 जिलों एवं छत्तीसगढ़ के तीन जिलों का चयन कर लागू की गई है।

प्रधानमंत्री ने अपने उद्बोधन में देश के किसानों को बताया कि पहले कि तुलना में सब्जियों का उत्पादन 640 लाख मीट्रिक टन की बढ़ोत्तरी हुई है, शहद उत्पादन में भी दुगुनी वृद्धि हुई है। दुग्ध उत्पादन में भारत पहले स्थान पर आ गया है, इसके अलावा 2 लाख करोड़ से ज्यादा का फसल बीमा दिया जा चुका है, किसानों को 25 करोड़ से ज्यादा स्वायल हेल्थ कार्ड का वितरण किया गया है, जिससे किसान सही मात्रा में खाद एवं उर्वरकों का उपयोग कर भूमि संरक्षण के साथ ही अधिकाधिक उत्पादन लेने में सफल हो रहे हैं, 13 लाख करोड़ से ज्यादा का उर्वरकों में अनुदान दिया जा चुका है। आकांक्षी जिलों का विकास हो रहा है। प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना एवं दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का क्रियान्वयन जिलाधीश के मार्गदर्शन में जिले की जलवायु एवं अन्य स्थितियों का ध्यान में रख कर किया जाएगा। साथ ही कृषि विज्ञान केंद्र में कृषक संगोष्ठी सह प्रशिक्षण दलहन, तिलहन फसलों का उत्पादन विषय पर आयोजित कर प्रक्षेत्र में अरहर, तिल, उड़द एवं विभिन्न फलदार पौधों, सब्जी उत्पादन तथा पशुपालन से संबंधित इकाईयों के बारे में कृषकों को विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के सीधा प्रसारण दौरान मोंगरा किशन पटेल अघ्यक्ष जिला पंचायत, दिशा दीवान अध्यक्ष जनपद पंचायत महासमुंद, हरेन्द्र साहू अध्यक्ष कनेकेरा शेर सोसायटी, सेवाराम कुर्रे सरपंच भलेसर एवं अन्य जनप्रतिनिधगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कलेक्टर विनय कुमार लंगेह विशेष रूप से उपस्थित रहे। इनके अलावा अक्षा गुप्ता अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, उप संचालक कृषि एफआर कश्यप, सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी भीमराव घोड़ेसवार, अनुविभागीय कृषि अधिकारी गणेश्वरी बंजारे एवं अभिषेक शर्मा, योगेश चंद्राकर, उपेंद्र चंद्राकर, कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डा आरएल शर्मा, डा साकेत दुबे विषय वस्तु विशेषज्ञ (उद्यानिकी), डा कुणाल चंद्राकर, विषय वस्तु विशेषज्ञ (मृदा विज्ञान), इंजि. रविश केशरी, डा. पुनिथा कार्तिकेयन, कमलकांत लोधी समेत आसपास ग्राम के महिला एवं पुरूष कृषकगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस दौरान उपस्थित किसानों को फलदार पौधों का वितरण किया गया।

ग्राम पंचायत बांसकुडा के सचिव निलंबित, किशोर कुमार ध्रुव को सौंपा गया अतिरिक्त प्रभार

व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़े

फेसबुक पेज को फॉलो करें

X पर फॉलो करें

टेलिग्राम चैनल से जुड़े       

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।