नौगड़ी में गांजा, शराब बनाने-बेचने पर पाबंदी, मीटिंग में लिया गया निर्णय, जागरूकता रैली भी निकाली
महासमुंद. बसना विकासखण्ड के ग्राम नौगड़ी में सरपंच संतोषी मोहरसाय ओगरे के नेतृत्व में ग्राम के सैकड़ों महिला-पुरुष,युवा बुजुर्गों द्वारा गांव को नशामुक्त बनाने की दिशा में ग्राम के देवगुड़ी चौक में सामूहिक मीटिंग कर एकता के साथ ग्राम में जागरूकता रैली निकालकर लोगों को प्रेरित किया गया। ग्राम में सामूहिक रूप से निर्णय लिया गया कि, आजपर्यंत पश्चात ग्राम में किसी भी व्यक्ति द्वारा अवैध गांजा, शराब बनाने या बेचने पर पाबंदी होगी ।
इस दौरान ग्राम प्रमुखों ने बताया कि, गांव में ही लोगों को अवैध गांजा व शराब की उपलब्धता से शराबखोरी का चलन चरम पर है। गली-मोहल्ले में अनेक जगह अवैध शराब बिकने से नशेड़ी अमानक शराब पीकर अपना स्वास्थ्य खराब करने के साथ गांव के सौहार्द्रपूर्ण वातावरण को भी बिगाड़ रहे हैं। जिससे महिलाओं को काफी परेशानी हो रही है। अवैध शराब की गांव में उपलब्धता से कम उम्र के किशोर व युवा इसके शिकार हो रहे हैं।
गांव को नशे के चंगुल से बचाने क्षेत्र के लब्ध प्रतिष्ठित समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, संत महंत एवं पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में ग्राम में सामूहिक मीटिंग कर लोगों को नशे के दुष्परिणाम को समझाते हुए प्रेरित किया गया।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य सीमा त्रिलोचन नायक,जिला पंचायत सदस्य देवकी दीवान, प्राचीन कबीर कुटी से महंत लखन मुनि साहेब, सरपंच संतोषी मोहरसाय ओगरे, लिंगराज पटेल, गायत्री परिवार से जयदेव प्रधान, परदेशी पटेल , एवं ग्राम के पंचगण,एवं सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ में अवैध धान परिवहन पर बड़ी कार्रवाई: 1.52 लाख क्विंटल से अधिक धान जब्त