सास का इलाज कराने गए शिक्षक के सूने घर से चोरी

महासमुंद. अपनी सास की आंखों का इलाज कराने गए शिक्षक के सरायपाली स्थित घर से चोरी के मामले में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध सरायपाली थाने में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस को प्रार्थी दामोदर महापात्र पिता लिंगराज महापात्र (50 वर्ष) निवासी वीरेंद्र नगर महलपारा सरायपाली ने बताया कि वह सिरबोड़ा में शासकीय हाई स्कूल में शिक्षक हूं। 21 दिसंबर की सुबह 7 बजे घर में ताला लगाकर वह अपनी पत्नी ज्योतिर्मयी महापात्र तथा 12 वर्षीय पुत्री अंशिका महापात्र के साथ अपनी सास की आंख के ऑपरेशन हेतु ससुराल झारसुगुड़ा गया था, वहां से दिनांक 24 दिसंबर को संबलपुर के आई हास्पिटल ले गए थे।

उसी दिन लगभग 12 बजे पिंकी अग्रवाल ने उसकी पत्नी को फोन कर बताया कि आपके घर में चोरी होने की आवाज आ रही है। इसके बाद वह तत्काल अपनी पत्नी के साथ घर वीरेंद्र नगर आकर पहुंचा और देखा तो मेरे घर के बाहर गेट का ताला लगा था, कोई अज्ञात चोर दीवार फांद कर घर के मेन दरवाजा का ताला तोड़कर घर अंदर रखे पुराना लैपटाप, पुराना टुल्लू पंप, गैस सिलेंडर 02 नग, सिलिंग फैन 3 नग, पुराना इंडक्सन 1 नग, कांसे का बर्तन (खुरी), सोने के जेवर कान का झुमका 1 नग, छोटा हार 1 नग, रानी हार 1 नग, कान की कनेटी (चेन),) नाक की फुल्ली 1 जोड़ी को चोरी कर ले गये, जिसकी कुल कीमत 97500 रुपए है। मामले की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305, 331(4) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

मेला में खुड़खुड़िया जुआ, 3 लोग गिरफ्तार, 13 हजार रुपए से ज्यादा जब्त