पंचायत सचिव के घर से 20 हजार रुपए की चोरी
महासमुंद. पंचायत सचिव के सूने घर से नगद 20 हजार रुपए चोरी के मामले में सरायपाली पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।
पुलिस को ग्राम लखनपुर निवासी व राफेल के पंचायत सचिव महेश नायक पिता रामरतन नायक ने बताया कि वर्तमान में वार्ड नं0 15 बूढ़ादेव नगर महलपारा सरायपाली में रहता हूं। 30 सितंबर की लगभग 06 बजे घर में ताला लगाकर अपने परिवार के साथ लखनपुर गया था।
2 अक्टूबर को शाम करीब 06 बजे वापस अपने घर आकर देखा कि कोई अज्ञात चोर घर के दरवाजा में लगे ताला को तोड़कर कमरे अंदर के आलमारी में रखे लगभग 20,000 रुपए को चोरी कर ले गया है। पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305 (ए), 331 (4) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
यह भी पढ़ें – जिला अस्पताल में तोड़फोड़, डॉक्टर, स्टाफ से गाली गलौज, आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज