Anupama शो में फिर मचेगा हंगामा, इन धमाकेदार ट्विस्ट के बारे जानें
Anupama Update: पापुलर शो अनुपमा के आने वाले एपिसोड में हंगामा मचने वाला है। जिसमें पराग के सामने ख्याति का सच आएगा, ऐसे में ख्याति एक बार फिर से गिरगिट की तरह रंग बदलने वाली है। ऐसा होने पर ख्याति फिर से पराग को बेवकूफ बनाएगी।
सीरियल अनुपमा में एक और नया ड्रामा
सीरियल अनुपमा की कहानी में लगातार ट्विस्ट आ रहे हैं, जिसके चलते शो अब और भी मसालेदार होता जा रहा है। सीरियल के मेकर्स समझ चुके हैं कि वे अनुपमा के बिना सीरियल अनुपमा की कहानी को आगे ही नहीं बढ़ा सकते। यही वजह है जो एकाएक अनुपमा को फिर से मेन लीड बना दिया गया है। सीरियल Anupama के पूरे एपिसोड में अनुपमा के अलावा कोई और नजर ही नहीं आ रहा है।
सीरियल अनुपमा में अब तक दर्शकों ने देखा कि, अनुपमा गणेश उत्सव में रंग जमाती है, इसी दौरान तोषु पर कुछ लोग हमला कर देते हैं। तोषु भी बिना देर किए अपनी मां के पास पहुंचता है। गुंडों को अपने आसपास देख अनुपमा घबरा जाती है। वहीं अब सीरियल अनुपमा की कहानी में एक धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है।
अनुपमा को तोषु की हरकतों का पता चलेगा
सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा को तोषु की हरकतों के बारे में पता चल जाता है। और तोषु को अनुपमा जमकर मारने वाली है। अनुपमा ऐसा दावा करेगी कि तोषु जैसे लोग जिंदगी में कभी भी नहीं सुधर सकते।
तोषु के साथ यह करेगी अनुपमा
साथ ही अनुपमा तो तोषु को अपने घर से ही बेदखल करने वाली है। इसके चलते अनुपमा किंजल और तोषु को तलाक लेने के लिए तक कह देगी। इस बीच अनुपमा ऐलान करेगी कि तोषु जैसा आदमी किसी के साथ रहने के लायक ही नहीं है।
गौतम का सच भी आएगा सामने
तोषु फिर अपनी मां से जुबान लड़ाने वाला है। तभी अनुपमा को पता चलेगा कि गौतम की वजह से ही उसकी जिंदगी में बार-बार परेशानी आ रही है। इसके बाद अनुपमा कोठारी हाउस पहुंच जाएगी।
गौतम के बारे में पराग को बताएगी अनुपमा
कोठारी हाउस पहुंनने पर अनुपमा गौतम की धुलाई करने वाली है। अनुपमा गौतम को मारेगी। साथ ही अनुपमा पराग को बताएगी कि किस तरह से गौतम उनको सालों से धोखा दे रहा है।
ख्याति का यू-टर्न
अनुपमा के बदले मिजाज को देखकर ख्याति भी घबराने वाली है। ख्याति अनुपमा को माफी मांगने वाली है। वहीं ख्याति अपनी हरकतों के बारे में पराग से भी बात करेगी। ख्याति को इस बात का डर सताएगा कि कहीं वो अनुपमा की वजह से परेशानी में न आ जाए।
राही भी माफी मांगने वाली है
राही भी मौका देख अनुपमा से माफी मांगने वाली है। लेकिन अनुपमा राही को भी माफ करने से साफ इनकार कर देगी। इस दौरान अनुपमा, राही को अच्छे से जलील करने वाली है। इस दौरान राही अनुपमा की बातें सुनेगी।
अनुपमा का सामना होगा एक और सच से
Anupama को जल्द ही पता चलेगा कि देविका को कैंसर हो चुका है। अनुपमा देविका के इलाज के लिए भागदौड़ करने वाली है। इतना ही नहीं अनुपमा देविका की आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए खूब कोशिश करने वाली है।