मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

क्रेटा की बादशाहत को चुनौती देने लॉन्च होने वाली है ये तीन एसयूवी, जानें डिटेल्स

On: June 27, 2025
Follow Us:
Maruti Escudo
---Advertisement---

Upcoming Suvs In India: मिड-साइज SUV मार्केट में Hyundai Creta का दबदबा बना हुआ है। क्रेटा न केवल अपने सेगमेंट की सर्वाधिक बिकने वाली कार रही है, बल्कि हुंडई के लिए भी एक मजबूत बिक्री इंजन भी बन चुकी है।

लेकिन अब क्रेटा की बादशाहत को चुनौती देने के लिए तीन नई SUVs ऑटो बाजार में कदम रखने जा रही हैं, जिन्हें हाल ही में टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है। आइए यहां जानते हैं कि ये मोस्ट-अवेटेड मिड-साइज SUV कौन-कौन सी हैं और कब तक लॉन्च होंगी।

नई रेनॉ डस्टर

रेनॉ की डस्टर भारतीय मिड-साइज SUV सेगमेंट की पहली ऐसी SUV मानी जाती है, जिसने इस कैटेगरी को नई पहचान दी थी।

इसके चलते अब कंपनी इस SUV को नए डिजाइन और प्लेटफॉर्म के साथ 2026 में फिर से भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है।

नई डस्टर में कंपनी कई इंजन विकल्प दे सकती है, जिनमें1.0 लीटर पेट्रोल इंजन, 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.6 लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड यूनिट शामिल हैं।

इस नई जनरेशन डस्टर को डेसिया (Dacia) के नए ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर बनाया जा रहा है।

मारुति एस्कुडो

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) आगामी 2 से 3 महीनों के भीतर अपनी नई मिड-साइज SUV एस्कुडो को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की योजना बना रही है।

कंपनी ने इस मॉडल को इंटरनली कोडनेम Y17 के नाम से डिवेलप किया है। एस्कुडो को ब्रेजा और ग्रैंड विटारा के बीच के प्राइस सेगमेंट में पोजिशन किया जाएगा, जिससे वह मिड-रेंज SUV खरीददारों के लिए एक नया ऑप्शन बन सके। 

ऐसी उम्मीद है कि इसमें 1.5 लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस होगा।

इस SUV को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, जिससे इसके साइज और डिजाइन का अंदाजा लगाया जा सकता है। 

टाटा सिएरा

टाटा मोटर्स (Tata Motors) आइकोनिक SUV सिएरा को साल के अंत में एक नए लुक में भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह SUV ICE यानी पेट्रोल और डीजल के साथ-साथ एक पूरी तरह इलेक्ट्रिक वर्जन में भी आएगी।

टाटा सिएरा EV को खासतौर पर हुंडई क्रेटा EV जैसे अपकमिंग इलेक्ट्रिक कॉम्पेटिटर्स को चुनौती देने के लिए प्रस्तुत किया जाएगा। इस कार की झलक कंपनी 2025 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पहले ही दिखा चुकी है।

इसकी डिजाइन की बात करें तो यह एसयूवी एक फ्यूचरिस्टिक और प्रीमियम लुक के साथ आएगी, जिसमें मॉडर्न इंटीरियर, अडवांस्ड टेक्नोलॉजी और शानदार सेफ्टी फीचर्स शामिल होंगे। सबसे खास बात यह है कि सिएरा ICE और EV दोनों पावरट्रेन को एक ही प्लेटफॉर्म पर सपोर्ट करेगी।

कब तक आ सकती है ये एसयूवी बाजार में?

ऐसा माना जा रहा है कि मारुति एस्कुडो को अगस्त से सितंबर 2025 के बीच लॉन्च किए जाने की संभावना है। टाटा सिएरा को त्योहारी सीजन, यानी अक्टूबर से दिसंबर 2025 के बीच लॉन्च किया जा सकता है।

वहीं नई रेनॉ डस्टर के लिए ग्राहकों को थोड़ा और इंतजार करना होगा, क्योंकि इसकी लॉन्च 2026 की पहली छमाही में निर्धारित की गई है।

Bolero MaXX Pik-Up HD 1.9 CNG लॉन्‍च हुई, जानें कीमत, पेलोड क्षमता

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।

Exit mobile version