मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

सिंगल चार्ज में 250 किमी चलती है ये इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक, कंपनी दे रही बड़ा ऑफर

On: April 25, 2025
Follow Us:
Komaki Ranger Bike

Komaki Ranger Bike: भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर का मार्केट तेजी से उभर रहा है। ईवी कंपनियों में कोमाकी का नाम भी शामिल है। इस कंपनी के वाहन अब ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर खींच कर रहे हैं। कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री बढ़ाने के लिए इस महीने आकर्षक छूट देने की घोषणा की है।

इस इलेक्ट्रिक बाइक में मिल रही छूट

Komaki Ranger पर कंपनी इस माह 35,000 तक की छूट ऑफर कर रही है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपये है। इसमें 3.6kWh की बैटरी दी गई है, जो एक बार फुल चार्ज करने पर 200 से 250 किमी की रेंज देती है। बाइक की टॉप स्पीड 80 से 88 किलोमीटर/घंटे के बीच है। वहीं चार्जिंग की बात करें तो यह बाइक 0 से 90 प्रतिशत तक केवल चार घंटे में चार्ज हो जाती है।

Komaki Ranger के एडवांस फीचर्स

Komaki Ranger में कई एडवांस फीचर्स जैसे एलईडी लाइट्स, एग्जॉस्ट साउंड के लिए स्पीकर, कम्फर्टेबल सीट, डुअल स्टोरेज, डुअल पैसेंजर फुटरेस्ट, रियर टेल लैंप गार्ड, बैक रेस्ट, साइड स्टैंड सेंसर, फ्रंट बॉडी गार्ड और मोबाइल चार्जिंग पोर्ट शामिल हैं। इसके अलावा इसमें टर्बो मोड, ब्लूटूथ साउंड सिस्टम, गियर मोड, रिवर्स मोड और क्रूज कंट्रोल भी है। इस मॉडल में ऑनबोर्ड नेविगेशन और 7-इंच की अपग्रेडेड TFT स्क्रीन भी मिलती है। कंपनी इस बाइक पर 3 साल या 30,000 किमी की वारंटी देती है।

कोमाकी (Komaki) के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में लो-स्पीड और हाई-स्पीड स्कूटर्स के साथ क्रूजर बाइक्स भी शामिल हैं। लो-स्पीड स्कूटर्स की रेंज में SE/X4, XR1, CAT-2।0, XGT-X1, MG-PRO, XGT-KM, X5, X2 VOGUE और VP मॉडल शामिल हैं।

वहीं हाई-स्पीड स्कूटर्स में X3, SE-Pro, SE-Ultra, SE-Max, MG-PRO+, X-ONE PRIME, X-ONE ACE, CAT 2।0 NXT, CAT 3।0, FLORA, VENICE, TN-95 और LY मॉडल मौजूद हैं। इसी तरह क्रूजर बाइक कैटेगरी में Komaki Ranger और M-16 मॉडल्स आते हैं।

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।