मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Maruti के इस मॉडल की इस सेगमेंट में भी धूम, Tata की ये गाड़ी भी टॉप-5 में

On: June 11, 2025
Follow Us:
Maruti Suzuki Brezza

Auto News: भारत में Compact SUV सेगमेंट की कारों को सर्वाधिक पसंद किया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते महीने यानी मई 2025 के दौरान किस एसयूवी को Top-5 में जगह मिली है, आइए जानते हैं

Maruti Brezza रही नंबर वन

मारुति सुजुकी (Muruti Suzuki) की ओर से कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में ब्रेजा की बिक्री की जाती है। यह एसयूवी बीते महीने के दौरान बिक्री के मामले में नंबर वन रही । जानकारी के मुताबिक इसकी 15566 यूनिट्स की बिक्री बीते महीने के दौरान देशभर में हुई है।

Maruti Fronx दूसरे नंबर पर

मारुति की ही एक और एसयूवी को कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में बिक्री के लिए ऑफर की जाती है। Maruti Fronx को बीते महीने बिक्री के मामले में दूसरा नंबर मिला। जानकारी के मुताबिक इस एसयूवी की मई 2025 के दौरान 13584 यूनिट्स की बिक्री हुई है।

Tata Punch नंबर 3 पर

टाटा मोटर्स की ओर से भी कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। जानकारी के मुताबिक टाटा की एसयूवी Tata Punch को भी खूब पसंद किया जाता है। इस एसयूवी की बीते महीने के दौरान 13133 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जिस कारण लिस्‍ट में इसे तीसरा नंबर मिला ।

Tata Nexon भी टॉप 5 में

Tata की एक और एसयूवी को Top-5 में जगह मिली है। Tata Nexon SUV की बीते महीने के दौरान 13096 यूनिट्स की बिक्री देशभर में हुई है।

Top-5 में आई Kia Sonet

कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में किआ सोनेट की बिक्री की जाती है। इस एसयूवी को लॉन्‍च के बाद से ही काफी पसंद किया जाता है। जानकारी के मुताबिक बीते महीने के दौरान इसकी 8054 यूनिट्स की बिक्री देशभर में हुई है। जिस कारण इसे Top-5 में जगह मिली है।

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।