ट्रैक्टर की टक्कर से तीन साल की बच्ची की मौत, पिता घायल
महासमुंद. गुरुवार को भंवरपुर खुसरूपाली रोड के पास एक ट्रैक्टर की टक्कर ने बाइक को टक्कर मार दिया। घटना में तीन साल की बच्ची की मौत हो गई, वहीं उसके पिता घायल हो गए। मामले की रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध बसना थाने में जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है
मिली जानकारी के दशरथ खुंटे पिता दिलीप सिंह खुंटे (25 वर्ष) सतनामीपारा भंवरपुर 22 जनवरी को अपनी मोटर सायकल एचएफ डिलक्स क्रमांक CG28 5231 से अपनी बेटी दिव्यानी खुंटे (03 वर्ष) के साथ खेत खुसरूपाली रोड की ओर से भंवरपुर आ रहा था। करीब 11 बजे खुसरूपाली मोड भंवरपुर पहुंचने पर सामने से मरून कलर के आईसर ट्रैक्टर बिना नम्बर के चालक अपने वाहन से उसके मोटर सायकल को सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया, जिससे वह और उसकी लड़की दिव्यानी खुंटे बाइक सहित नीचे गिर गए।ये एक्सीडेंट होने से मेरी बेटी दिव्यानी खुंटे को गम्भीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। वहीं प्रार्थी के दोनों पैर, दाहिना हाथ, दाहिने गाल में चोट लगी है। मामले की रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध धारा 281, 125(ए), 106 (1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
बाल अधिकार आयोग की सख्ती: महासमुंद में बच्चे से बर्बरता मामले में आरोपी गिरफ्तार