मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

ट्रक चालक से मारपीट कर 2 हजार रुपए की लूट, आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज

On: October 2, 2025
Follow Us:
Fight

महासमुंद. घंटेश्वरी मंदिर के पास एक ट्रक चालक के साथ मारपीट कर आरोपियों ने उससे 2 हजार रुपए लूट लिए। मामले की रिपोर्ट पर सरायपाली थाने में आरोपियों के विरूद्ध जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

सरायपाली पुलिस को प्रार्थी राजू चौहान ने अपने एफआईआर में बताया है कि वह धुमाभाठा चौकी भंवरपुर थाना बसना का रहने वाला हूं और ड्रायवर का काम करता है और वह ग्राम सालर थाना सारंगढ निवासी प्रकाश अग्रवाल का माजदा ट्रक क्रमांक सीजी 13 एवाय 8415 को चलाता है।

प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि 30 सितंबर को ग्राम केजुवा से ट्रक में धान लोडकर बलोदिया राईस मिल बैतारी ले जा रहा था। शाम करीबन 07.30 बजे घंटेश्वरी मंदिर सरायपाली के पास ट्रक को रोड किनारे खड़ा कर लोड धान को पानी से बचाने के लिए तिरपाल से ढंक रहा था। इस दौरान वह गाड़ी में अकेला था। उसी समय सरायपाली के विशाल सोना, प्रकाश यादव और करण बेहरा दो मोटर सायकल में आये और उसके साथ मारपीट करने लगे। जब उसने पूछा कि मेरे साथ क्यों मारपीट कर रहे हो, तब विशाल सोना ने कहा कि तू गाडी को रोड में क्यों खड़ा किया है।

इसके बाद प्रकाश यादव, करण बेहरा के साथ मिलकर गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट किया एवं तुम्हें जान से मारूंगा कहते हुए विशाल सोना ने राड से सिर को मारा तथा प्रकाश यादव, करण बेहरा ने हाथ मुक्का लात घुंसा से घसीट-घसीट कर मारपीट किया। जब वह खुद को बचाने के लिए वहां से भागने लगा, तब तीनों ने दौड़ाकर तुझे जान से मार देंगे, कहते हुए फिर से हाथ मुक्का, राड से मारपीट किया है। साथ ही प्रार्थी के जेब में रखे 2000 रुपए को आरोपियों ने जबरदस्ती लूट लिया।

प्रार्थी ने बताया कि कुछ समय बाद आरोपियों के दो-तीन अन्य साथी और आये और लोहे के राड से मारपीट किया। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि मौके पर आरोपी विशाल सोना, प्रकाश यादव ने माजदा ट्रक क्रमांक सीजी 13 एवाय 8415 में तोड़फोड़ किया, जिससे काफी नुकसान हुआ है। मामले में आरोपियों के विरूद्ध सरायपाली थाने में धारा 109, 115(2), 296, 3(5), 309(4), 324(4), 351(2) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़े

टेलीग्राम चैनल से जुड़े

फेसबुक पेज को फॉलो करें

X पर फॉलो करें

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।