मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

TVS की पहली एडवेंचर बाइक Apache RTX 300 की लॉन्च तारीख का ऐलान, मिलेगा पावरफुल इंजन

On: October 8, 2025
Follow Us:
TVS Apache RTX 300

देश की प्रमुख टू-व्हीलर निर्माता कंपनी टीवीएस अपनी पहली एडवेंचर मोटरसाइकिल Apache RTX 300 को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने इस बाइक के लॉन्च की तारीख का ऐलान भी कर दिया है। यह बाइक 15 अक्टूबर 2025 को लॉन्च की जाएगी। इसे पहली बार ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस किया गया था। आइए जानते हैं TVS की पहली एडवेंचर मोटरसाइकिल RTX 300 में क्या कुछ खास देखने के लिए मिलेगा?

TVS Apache RTX 300 Design

TVS की यह बाइक एक सेमी-फेयर्ड एडवेंचर टूरर बाइक होने वाली है, जो हाई-स्पीड ट्रेल्स और सामान्य ऑफ-रोड राइडिंग के लिए डिजाइन की गई है। इस बाइक को हार्डकोर ऑफ-रोडिंग के लिए लेकर नहीं लाया जा रहा है। इसके डिजाइन पेटेंट पहले ही लीक हो चुके हैं, जिससे इसके लुक्स और डिटेल्स की झलक मिल चुकी है। कुल मिलाकर, बाइक का लुक काफी बोल्ड और प्रीमियम होने वाला है।

TVS Apache RTX 300 Features

TVS की पहली एडवेंचर बाइक में 19-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर अलॉय व्हील्स देखने के लिए मिलेंगे, जो डुअल-स्पोर्ट टायर्स से लैस होंगे। इस एडवेंचर बाइक में सस्पेंशन सेटअप में गोल्ड-फिनिश USD टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर में मोनो-शॉक यूनिट भी दी जा सकती है। इसके दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक्स और डुअल-चैनल ABS स्टैंडर्ड फीचर शामिल हो सकते हैं।

बाइक में कई एडवेंचर एलिमेंट भी होंगे। इसमें लंबा विंडस्क्रीन, इंटीग्रेटेड फ्रंट बीक, नकल गार्ड्स, स्टर्डी बैश प्लेट, लगेज रैक और साइड गार्ड्स देखने के लिए मिलेंगे।

TVS Apache RTX 300 में फुल-डिजिटल TFT डिस्प्ले, Bluetooth कनेक्टिविटी और SmartXonnect ऐप, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल्स और अन्य स्मार्ट फीचर्स भी देखने के लिए मिल सकते हैं। वहीं फीचर्स के मामले में बाइक कंपनी की Apache RTR 310 जैसी ही एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ आ सकती है।

Apache RTX 300 Engine

इस बाइक के इंजन की बात करें, तो इसमें TVS का नया RT-XD4 इंजन दिया जाएगा, जिसे 2024 MotoSoul में पेश किया गया था। बाइक में 300cc, DOHC, 4-वॉल्व, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन होगा, जो 35 bhp की पावर और 28.5 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है।

Apache RTX 300 Prize?

GST 2.0 लागू होने के बाद बाइक की कीमत पहले से ज्यादा आकर्षक होने की संभावना है। संभावना है कि कंपनी इस लॉन्च के जरिए ADV सेगमेंट में एक नई चुनौती पेश करेगी।

नई Hyundai Venue की लॉन्च डेट सामने आई, Tata और Maruti की इन गाड़ियों को मिलेगी टक्कर

व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़े

फेसबुक पेज को फॉलो करें

X पर फॉलो करें

टेलिग्राम चैनल से जुड़े

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।