महासमुंद. जिले में एक्सीडेंट के दो अलग-अलग मामलों में एक युवक की मौत हो गई, वहीं सुपरवाइजर घायल हो गया। इन मामलों को लेकर सिटी कोतवाली महासमुंद और बसना थाने में आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है।
युवक की मौत
मिली जानकारी के अनुसार मृतक धनंजय मिरी पिता दिलीप मिरी निवासी खट्टी महासमुंद हर्ष केशर के पास अपनी ट्रैक्टर में गिट्टी लोड कर पर्ची बनाकर लौट रहा था, इसी दौरान पीछे से टाटा आइसर क्रमांक सीजी 06 जीजी 3286 के चालक के द्वारा अपने वाहन को तेजी व लापरवाहीपूर्वक पीछे करते हुये मृतक को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया, जिसे मृतक के सिर, दाहिने पैर आदि जगह गंभीर चोट लगी। जिला अस्पताल में डॉक्टर ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध धारा 281, 125(ए), 106(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
एक्सीडेंट में सुपरवाइजर घायल
महासमुंद. सड़क एक्सीडेंट में सुपरवाइजर के घायल होने के मामले में बसना थाने में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस को प्रार्थी गुलाल सिंह टंडन निवासी ग्राम उड़ेला ने बताया कि वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भंवरपुर में सुपरवाइजर के पद पर पदस्थ है। 19 नवंबर को वह अपनी बाइक सीजी 06 एचसी 3258 से ड्यूटी से वापस आ रहा था। ग्राम झारबंद के पास पहुंचने पर पीछे आ रही मोटर सायकल कमांक एचएफ डिलक्स सीजी 06 एच डी 9636 के चालक द्वारा अपने मोटर सायकल को उपेक्षापूर्ण व लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए उसकी बाइक को ठोकर मार दिया। गिरने से उसके दाहिने कंधे के पास में काफी चोट आई। मामले में आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध धारा 281, 125(ए) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है
देशी प्लेन और मसाला शराब जब्त, दो लोगों पर कार्रवाई










