मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य

मर्डर के दो मामलों का खुलासा, अपहरण कर युवक की हत्या, जादू-टोना के संदेह में महिला की ले ली जान

On: May 13, 2025
Follow Us:
Murder case
---Advertisement---

महासमुंद. जिले की पुलिस ने हत्या के दो मामलों का खुलासा करते हुए अलग-अलग मामलों में नाबालिग सहित कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पहला मामला कोमाखान थाना क्षेत्र का है, जहां टोंगोपानी कसेकेरा के खेत में टेप से बंधे मिले शव के मामले में पुलिस ने नाबालिग सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है, वहीं दूसरे मामले में बसना थाना के भंवरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम सनबहाली में पोते ने जादू टोने के शक में अपनी दादी को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पहले मामले को लेकर कोमाखान पुलिस ने बताया कि 9 मई को सूचना मिली कि ग्राम कसेकेरा टोंगोपानी के पास सुनसान स्थान में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है जिसके मुंह चेहरे एवं हाथों को प्लास्टिक के सेलो टेप से लपेटा गया था। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा घटनास्थल का मुआयना कर मर्ग कायम किया गया। पोस्टमार्टम में डॉक्टर के द्वारा मृत्यु का कारण दम घुटना एवं हत्या प्रकृति का होना लेख किया गया। मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 103(1), 238(ए), 140(1), 308(4), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।

विवेचना के दौरान हत्या के सभी संभावित बिंदुओं की जांच करते हुए पुलिस द्वारा संदिग्धों की पतासाजी शुरू इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जुटाए गए। शव की शिनाख्त मानस रंजन त्रिपाठी पिता मनबोध त्रिपाठी निवासी शक्तिनगर नुआपाड़ा के रूप में की गई। ग्रामवासियों से पूछताछ में पता चला कि मृतक अंतिम बार परसु डडसेना के साथ देखा गया था। विवेचना के दौरान संदेही परसु डडसेना निवासी मौहाभाटा को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया।

जिस पर आरोपी ने अपने अन्य दोस्तों सरोज कुमार, गणपत डडसेना एवं एक नाबालिग के साथ मिलकर फिरौती लेने के उद्देश्य से मृतक को नुआपड़ा के सुख सागर रेस्टोरेंट के पास से अपहरण कर गणपत के टवेरा वाहन से ले जाना एवं हत्या कर देना बताया। आरोपी की निशानदेही पर अन्य आरोपियों को भी अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। मामले में पुलिस ने आरोपी परसू डडसेना पिता बसंत राम (20 वर्ष) निवासी ग्राम मौहाभाटा थाना नुआपाड़ा, गणपत डड़सेना पिता सुरेश डडसेना (27 वर्ष) निवासी मौहा भाटा, सरोज डडसेना पिता बीर सिंह डडसेना (24 वर्ष) निवासी गरतोर थाना नुआ पाड़ा ओडिशा और विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा है।

जादू टोना के संदेह में दादी की हत्या

इधर बसना थाने के भंवरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम सनबहाली में बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी वादास मानिकपुरी पिता प्रसाद दास मानिकपुरी (55 वर्ष) सनबहाली ने रिपोर्ट लिखाई थी कि 11 मई की रात 8.30 बजे आरोपी संतोष मांझी ने अपनी दादी सनमेत कश्यप को जादू टोना के शक में टगिया से सिर में मारकर हत्या कर दी है और मृतका का शव घर के बाड़ी में पड़ा है। आंगन व बाड़ी में खून बिखरा हुआ है। सूचना पर चौकी भंवरपुर में धारा 103(1) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।

विवेचना के दौरान पुलिस की टीम के द्वारा घटना स्थल मौका पर जाकर निरीक्षण कर परिजनों से पूछताछ किया गया। पुलिस की टीम के द्वारा आरोपी संतोष माझी पिता भगत राम माझी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर महिला की हत्या कर अपराध करना स्वीकार किया और बताया कि उसकी पत्नी की 6-7 वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है तथा बच्चों की तबियत भी खराब रहती है, जिस कारण वह मृतका सनमेत कश्यप पर जादू टोना करने का संदेह करता था। 11 मई की महिला घर में अकेली थी, इसी दौरान आरोपी ने टंगिया से सिर में वार कर हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त टंगिया को जब्त किया है तथा आरोपी को धारा 103(1) बीएनएस के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

फिरौती की रकम नहीं मिली तो कर दिया फार्मासिस्ट का मर्डर, नाबालिग सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now