महासमुंद. सागरपाली के पेट्रोल पंप में काम करने वाले एक कर्मचारी के साथ दो लोगों ने मारपीट कर दी। मामले की रिपोर्ट सरायपाली थाने में प्रार्थी ने दर्ज कराई है।
पुलिस को प्रार्थी सरोज जायसवाल ग्राम लंबर ने बताया कि वह मां संतोषी फ्युल्स सागरपाली में 30 सितंबर की रात 7 से सुबह 8 बजे तक ड्यूटी कर रहा था। रात करीबन 9.30 बजे सागरपाली का चिंतामणि भोई पेट्रोल डलवाने आया। इस दौरान चिंतामणि भोई ने गाली गलौज कर हाथ मुक्का एवं चप्पल से मारपीट कर दी। इसके बाद आरोपी ने अपने भाई धीरज भोई को फोन कर बुलाया और फिर दोनों ने हाथ मुक्का एवं चप्पल से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। मामले में आरोपियों के विरूद्ध धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।