अज्ञात वाहन की टक्कर से दो लोगों की मौत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. अज्ञात वाहन की टक्कर से दो लोगों की मौत के मामले में सरायपाली थाने में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि मृतक अश्वनी भोई पिता तिहारू भोई (36 साल) नवरंगपुर थाना सरायपाली एवं मृतक सोहनदास मानिकपुरी पिता स्व घासीदास मानिकपुरी (50 वर्ष) कोसमपाली हाल पता नवरंगपुर के मौत को लेकर जांच की गई। मर्ग जांच में पाया गया कि मृतक अश्वनी भोई 21 दिसंबर की शाम करीब 40 बजे अपने मोटर सायकल क्रमांक सीजी06जीसी6490 में सोहनदास मानिकपुरी के साथ अपने बच्चे का आधारकार्ड बनवाने ग्राम बिरकोल च्वाईस सेंटर गया था।

शाम करीब 5:30 बजे ग्राम बिरकोल से अपने मोटर सायकल से सोहनदास मानिकपुरी के साथ वापस घर आ रहा था, ग्राम अमलीडीपा बिरकोल रोड रोहिना तालाब के पास पहुंचने पर सामने से अज्ञात पिकअप के चालक अपने वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर एक्सीडेंट कर दिया। जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। मामले में अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ धारा धारा 106(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

कलेक्टर ने लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के दिए निर्देश, समय-सीमा बैठक में योजनाओं की व्यापक समीक्षा