एक्सीडेंट के अलग-अलग मामलों में दो लोगों की मौत
महासमुंद. बसना और तुमगांव थाना अंतर्गत एक्सीडेंट के अलग-अलग मामलों में दो लोगों की मौत हो गई। मामले की रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालकों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
बसना पुलिस को जय कुमार पारेश्वर ने बताया कि 4 दिसंबर को शंभू पारेश्वर पिता स्व रामप्रसाद पारेश्वर (35 साल) तरेकेला चौकी भंवरपुर रात्रि करीबन 8.30 बजे मोटर सायकल प्लेटिना क्र सीजी 06 पीए 3264 से गम्मत नाचा देखने चेरगाढोड़ा जा रहा था, जिसका दुरूगपाली चेरगाढोड़ा मोड़ के पास रात्रि करीबन 9 बजे मोटर सायकल क्रमांक सीजी 06 जीवी 4793 के चालक द्वारा अपने वाहन को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक खतरनाक ढंग से चलाकर पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया, जिससे शंभू पारेश्वर को गंभीर चोटें आई। जिसे इलाज के लिए सीएचसी बसना ले जाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा चेक करने पर मृत्यु हो जाना बताया गया। मामले में आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध धारा 106(1) बीएनएस, 184 मो.व्ही. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
वहीं एक्सीडेंट के दूसरे मामले में तुमगांव पुलिस कोरामलाल ध्रुव फुसेराडीह ने बताया कि 8 दिसंबर की सुबह 7 बजे उसे सूचना मिली कि बड़े भाई पूरन लाल ध्रुव का नेशनल हाईवे 53 रोड कोडार काष्ठागार के आगे एक्सीडेंट हो गया है। सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचा तो देखा कि उसका भाई मृत अवस्था में रोड में पड़ा हुआ था। प्रार्थी ने बताया कि उसका भाई घर से सुबह सब्जी लेने के लिए तुमगांव मंडी अपने ई रिक्शा क्रमांक सीजी 06 एचडी 9021 से जा रहा था कि कोडार काष्ठागार के आगे ट्रक क्रमांक एमएच 40 सीएम 2500 के चालक द्वारा तेज एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर उसके ई रिक्शा को ठोकर मार दिया, जिससे गंभीर चोट आने से पूरनलाल को तुमगांव अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा चेक कर मृत्यु हो जाना बताया गया। मामले की रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध धारा 184-मोटर व्हीकल एक्ट, 106(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई: उड़नदस्ता दल ने 5 वाहन जब्त, 76 प्रकरण दर्ज