महासमुंद. अपने मामा के घर ग्राम साल्हेभांठा गए एक युवक के साथ दो लोगों ने मारपीट कर दी। मामले की रिपोर्ट कोमाखान थाने में दर्ज कराई गई है।
पुलिस को मनोज कुमार तांडी पिता रामलाल तांडी (26 वर्ष) ग्राम सिवनीखुर्द ने बताया कि उसके रिश्ते में मामा मोहन लाल गाडा पिता बलदेव गाडा ग्राम साल्हेभांठा में रहते हैं। जहां वह 11 अक्टूबर को गया था। रात्रि करीबन 8 बजे वह अपनी ममेरी बहन से बात कर रहा था, तभी ग्राम साल्हेभांठा के रहने वाले अमृतलाल साहू पिता थानूराम साहू एवं हेमकुमार साहू पिता रंगूलाल साहू वहां पर आए और हमारे गांव क्यों आते कहकर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देकर विवाद करने लगे। मामले की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 296, 3(5), 351(2) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
Accident: ढाबा के पास अज्ञात बाइक की टक्कर से एक की मौत