मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

दो युवक और एक युवती ने मिलकर ड्राइवर से की लूट, ट्रक लेकर भाग निकले

On: February 5, 2025
Follow Us:
Police Station tumgaon

महासमुंद. एनएच 53 में एक ड्राइवर से लूट की घटना के मामले में तुमगांव पुलिस ने आरोपी दो युवक और एक युवती के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि एकराम कुमार पिता रामप्रसाद यादव (25 साल) निवासी नयाटोला राघवपुर थाना बख्तियारपुर जिला पटना(बिहार) 1 फरवरी को अपने ट्रक क्रमांक OD 09 L 5394 में एबीस कंपनी राजनांदगांव से मुर्गी दाना भरकर ओडिशा के बालासोर के लिए शाम करीबन 5 बजे निकला था। रात करीबन 1 बजे NH 53 रोड स्थित ढाबा में खाना खाने के बाद निकला, कुछ दूर चलने के बाद नींद आने लगा तो वह अपने ट्रक को NH 53 रोड के सर्विस रोड पार्किंग में खड़ा कर सो गया, जब 2.50 बजे सोकर उठा तो 02 लड़के और एक लड़की उसके पास आकर बोले थोड़ा आगे आओ बात करनी है।

तब वे तीनों कुछ दूर जाकर प्लांट के पास पुलिया के आगे रूके। प्रार्थी भी वहां पर जाकर रूका। जब गाड़ी से उतरा तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी और प्रार्थी से मोबाइल और पर्स ले लिया। इसके बाद आरोपियों ने प्रार्थी की आंखों में कुछ डाल दिया जिससे जलन होने लगा और मुर्गीदाना से भरी ट्रक क्रमांक OD 09 L 5394 को भी लूट कर भाग निकले। इसके बाद प्रार्थी भागते हुए पास के प्लांट में पहुंचा। जहां उपस्थित गार्ड से सम्पर्क कर उसके मोबाईल से अपने मालिक को घटना की जानकारी दी।

तुमगांव पुलिस ने रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 309(4), 309(6), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।