मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

बाइक से गांजा ले जा रहे दो युवक गिरफ्तार, बलौदा पुलिस की कार्रवाई

On: December 23, 2024
Follow Us:
Crime
---Advertisement---

महासमुंद. जिले की बलौदा पुलिस ने बाइक से गांजा ले जा रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से4 किलाे गांजा (कीमत 80 हजार रुपए) बरामद किया गया है। मामले में पकड़े गए युवकों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट की धारा 20 बी के तहत कार्रवाई की गई।

पुलिस ने बताया कि 22 दिसंबर को सूचना मिली थी कि 2 व्यक्ति एक काले रंग की बिना नंबर मोटरसायकल होण्डा एसपी-125 में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर आ रहे हैं। इस सूचना के बाद फारेस्ट नाका सिरपुर जाकर नाकाबंदी किया गया कुछ देर बाद मुखबीर के बताए हुलिया के मोटरसायकल में 02 व्यक्ति आते दिखाई दिए, जिन्हें रोका गया। दोनों बीच में सीट के उपर एक काला कलर का पिट्ठू बैग रखे थे, बैग के सामान के संबंध में पूछताछ करने पर गोल-मोल जबाब देने लगे। उक्त दोनों व्यक्ति को नाम पता पूछने पर वाहन चालक ने अपना नाम नीलेश साव पिता अश्वनी साव उम्र 22 वर्ष वार्ड नं. 13 मरार गली तालापारा, बिलासपुर थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर (छग) तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम राजकुमार बारीक पिता राजेन्द्र बारीक उम्र 22 वर्ष वार्ड नं. 15 महलपारा, सरायपाली थाना सरायपाली जिला महासमुन्द (छग) का होना बताया।

Also Read  युक्तियुक्तकरण की नाकामी और प्राथमिक शिक्षकों को हाईस्कूल में पढ़ाने के आदेश का कड़ा विरोध

इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के बैग की तलाशी ली जिसमें 04 पैकेट मनोत्तेजक मादक पदार्थ गांजा (कीमत 80,000 रुपए ) मिला। उक्त गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर घंटापाड़ा (ओडिशा) से बिलासपुर (छत्तीसगढ़) अपने स्वयं के उपयोग के लिये ले जाना बताया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से गांजा के अलावा बिना नंबर काला कलर होंडा एसपी-125 मोटरसायकल कीमत 60,000 रुपए, मोबाइल जब्त किया गया। मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 20(b) NDPS ACT के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की गई।

Also Read  रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 25 लाख रुपए की ठगी, बसना थाने में रिपोर्ट दर्ज

यह भी पढ़ें – चलती ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, दर्दनाक हादसे में दो सगे भाइयों की मौत

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।