चाचा-भतीजा के साथ मारपीट
महासमुंद. ग्राम पंडरीपानी में चाचा-भतीजा के साथ कुछ लोगों के द्वारा मारपीट किए जाने के मामले में सरायपाली थाने में आरोपियों के विरूद्ध जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस को प्रार्थी त्रिविक्रम सतपथी ने बताया कि उसके चाचा प्रकाश सतपथी तथा पिता परीक्षित सतपथी सगे भाई हैं। मेरे पिता व चाचा के नाम से ग्राम पंडरीपानी अमलीढोरी खार में पटवारी हल्का नंबर 03 में स्थित खसरा क्रमांक 270 रकबा 0.55 हे. स्थित है।
उक्त जमीन का राजस्व से सीमांकन कराकर खसरा क्रमांक 270 में से कुछ जमीन को बिक्री किये हैं। वहीं खसरा क्रमांक 270 से लगा हुआ खसरा क्रमांक 273 है जिसमें खसरा क्रमांक 270 का 5 डिसमिल जमीन समाहित है। 5 डिसमिल जमीन भूमिस्वामी को कब्जा दिलाने हेतु राजस्व विभाग से अधिकारी-कर्मचारी मौके पर आये थे। इस दरान प्रार्थी, उसके चाचा प्रकाश व पिता परीक्षित उपस्थित थे।
इस दौरान अनावेदकगण बोधराम पिता स्व. कीर्तन थुरिया (55 वर्ष), मोहन थुरिया स्व. कीर्तन थुरिया, पिंटू थुरिया पिता मोहन थुरिया (32 साल), सोनू थुरिया पिता मोहन थुरिया (25 साल) सभी ग्राम पंडरीपानी ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ में पकड़े बांस के डंडे से मारपीट किया, जिससे प्रार्थी के सिर में तथा उसके चाचा प्रकाश सतपथी के भी सिर में चोट आई। मामले में रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 115(2), 296, 3(5) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
