मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Upcoming Cars: मई में लॉन्च होंगी ये 4 लग्जरी कारें! आप किसे पसंद करेंगे

On: May 3, 2025
Follow Us:
Tata Altroz
---Advertisement---

Upcoming Cars: नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यह माह आपके लिए बेहद खास रहने वाला है। मई 2025 में Kia, Tata, MG और Volkswagen जैसे बड़े ब्रांड्स अपनी नई गाड़ियां भारतीय ऑटो बाजार में लॉन्च करने वाले हैं।

इन कारों में एक नई MPV, एक प्रीमियम हैचबैक, एक लॉन्ग रेंज EV और एक स्पोर्टी GTI कार शामिल हैं। आइए इन सभी गाड़ियों के लॉन्च डेट, इंजन और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं। 

Tata Altroz Facelift

Tata Altroz पहले से ही भारतीय बाजार में एक भरोसेमंद प्रीमियम हैचबैक के रूप में इस्टैबलिश्ड है। अब इसका फेसलिफ्ट वर्जन 21 मई 2025 को लॉन्च होने जा रहा है। फेसलिफ्ट मॉडल में नया एक्सटीरियर डिजाइन, डायमंड कट अलॉय व्हील्स और अपडेटेड इंटीरियर के साथ कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। Altroz भारत की इकलौती हैचबैक है, जो डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आती है, जिससे यह उन ग्राहकों के लिए एक शानदार विकल्प बनती है, जो बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी चाहते हैं।

Volkswagen Golf GTI

Volkswagen शीघ्र ही भारत में अपनी दूसरी GTI पेशकश Golf GTI को लॉन्च करने की तैयारी में है। हालांकि लॉन्च डेट की फिलहाल पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन संभावना है कि इस गाड़ी की एंट्री मई 2025 में हो सकती है। Golf GTI में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 261 bhp की पावर और 370 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। यह कार उन लोगों के लिए है जो स्पोर्टी हैंडलिंग, दमदार परफॉर्मेंस और प्रीमियम डिजाइन की तलाश में हैं।

MG Windsor EV Long Range 

MG Windsor EV पहले से ही भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में अपनी मजबूत पकड़ बना चुकी है। अब कंपनी इस गाड़ी का लॉन्ग रेंज वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में है। इस नए वेरिएंट में 50.6 kWh का बैटरी पैक दिया जाएगा, जो एक बार चार्ज करने पर लगभग 460 किलोमीटर की रेंज देगा। इस लॉन्ग रेंज वर्जन के जरिए MG उन ग्राहकों को टारगेट करना चाहती है, जो लंबी दूरी की यात्रा के लिए बिना चार्जिंग की चिंता के इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं।

Kia Clavis 

Kia India ने घोषणा की है कि वह अपनी पापुलर MPV Carens के नए वर्जन को Clavis नाम से लॉन्च करेगी। इस गाड़ी के डिजाइन से 8 मई 2025 को सामने लाया जाएगा, जबकि कीमत का खुलासा 2 जून 2025 को किया जाएगा। इस नई MPV में लेवल 2 ADAS, 360-डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग, 12.3-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर कंसोल और पैनोरमिक सनरूफ जैसे प्रीमियम व शानदार फीचर्स दिए जाएंगे। Clavis को पेट्रोल, टर्बो पेट्रोल और डीजल तीनों इंजन विकल्पों के साथ लॉन्च किया जाएगा, जिससे यह फैमिली यूजर्स और फीचर-लविंग ग्राहकों दोनों के लिए अच्छा ऑप्शन बन जाएगी।

Hyundai Creta की बादशाहत लगातार दूसरे माह भी बरकरार, देश की मोस्ट सेलिंग SUV बनी

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।

Exit mobile version