UPSC ने निकाली बंपर पदों पर भर्ती, रजिस्ट्रेशन चालू, तत्काल करें दें अप्लाई

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) 300 से ज्यादा पदों पर भर्ती कर रहा है। ये पद स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर, डिप्टी सुपरिटेंडिंग आर्कियोलॉजिकल केमिस्ट, सिविल हाइड्रोग्राफिक ऑफिसर आदि पदों के लिए हैं।

इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन अप्लाई किए जा सकते हैं। उम्मीदवारों को संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर आवेदन करना होगा।

फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 13 जून 2024 है। इस तारीख तक निर्धारित प्रारूप में फॉर्म भर दें। डिटेल जानने के लिए आप upsc.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।

प्रत्येक पद पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है। बेहतर होगा इस बारे में डिटेल में जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें।

साथ ही प्रत्येक पद के लिए आयु सीमा भी अलग-अलग है। आवेदन प्राप्त होने की संख्या के आधार पर चयन का तरीका चुना जाएगा। एप्लीकेशन अधिक  होने पर लिखित परीक्षा आयोजित हो सकती है। अन्यथा सेलेक्शन इंटरव्यू से भी किया जा सकता है।

आवेदन करने के लिए शुल्क 25 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं महिला कैंडिडेट्स, पीएच श्रेणी के उम्मीदवार और आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को शुल्क नहीं देना होगा।

यह भी पढ़ें – NTPC Recruitment 2024: एनटीपीसी में मिलेगा जबरदस्त सैलरी पैकेज, एग्जीक्यूटिव पदों पर होगी भर्ती, ऑनलाइन आवेदन करें, ये है लास्ट डेट