UPSSSC PET Exam 2025 Guidelines : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की ओर से कल से यानी 06 और 07 सितंबर को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (Pre Eligibility Test) का आयोजन किया जाएगा।
पीईटी परीक्षा कल से दो पाली में आयोजित कराई जाएगी। साथ ही इस परीक्षा में देशभर के लगभग 25 लाख से अधिक उम्मीदवारों के शामिल होने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी का सपने देख रहे उम्मीदवारों के लिए UPSSSC PET 2025 की परीक्षा बेहद ही महत्वपूर्ण है।
ऐसे में अगर आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और परीक्षा में उपस्थित होने वाले हैं, तो परीक्षा केंद्र में जाने से पहले एक बार जरूर आधिकारिक नियम व शर्तों (UPSSSC PET Exam 2025 Guidelines ) को ध्यान से पढ़ लें, अन्यथा परीक्षा वाले दिन एक भी छोटी गलती होने पर आप परीक्षा से वंचित हो सकते हैं।
UPSSSC PET Exam 2025 Guidelines : एडमिट कार्ड रखें
आप UPSSSC PET 2025 की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो अपने साथ एडमिट कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और आईडी जैसे पहचान पत्र व आधार कार्ड अपने साथ जरूर लेकर आएं। प्रवेश पत्र अपने साथ न लाने पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
UPSSSC PET Exam 2025 Guidelines : ये चीज साथ न लाएं
पीईटी परीक्षा (PET Exam 2025 Guidelines ) में मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच आदि चीजों को परीक्षा केंद्र में लाने पर सख्त मनाही है।

यदि किसी भी उम्मीदवार के पास परीक्षा केंद्र में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस पाया जाता है, तो उन पर आयोग की ओर से कार्यवाही की जाएगी। साथ ही परीक्षा भी रद्द कर दी जाएगी। PET Exam 2025 Guidelines के अनुसार सभी उम्मीदवारों को परीक्षा वाले दिन अपने साथ ब्लू या ब्लैक बॉल पैन अपने साथ लाना होगा।
UPSSSC PET Exam 2025 Guidelines : समय का ध्यान रखें
अगर आप 06 या 07 सितंबर को UPSSSC PET 2025 परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो परीक्षा Guidelines के अनुसार केंद्र में निर्धारित समय से दो घंटे पहले पहुचंने का प्रयास करें। बता दें, परीक्षा शुरू होने से आधा घंटे पहले प्रवेश द्वार बंद कर दिए जाएंगे। ऐसे में सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा वाले दिन समय पर पहुंचे।