US Tariff War: वेनेजुएला के बाद भारत-चीन-ब्राजील पर ट्रंप की नजर, 500% टैरिफ लगाने पर चर्चा
US Tariff War: नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाते हुए वैश्विक व्यापार जगत में हलचल मचा दी है। वेनेजुएला पर कार्रवाई के बाद अब भारत, चीन और ब्राजील अमेरिका के निशाने पर आ गए हैं। ट्रंप प्रशासन ने एक ऐसे विधेयक को मंजूरी दी है, जिसके तहत इन देशों पर 500 प्रतिशत तक टैरिफ लगाया जा सकता है।
रूस से तेल खरीद बना वजह
इस प्रस्तावित विधेयक का सीधा संबंध रूस से कच्चा तेल खरीदने से है। अमेरिका का आरोप है कि कम कीमत पर रूसी तेल खरीदकर कुछ देश रूस की युद्ध क्षमता को मजबूत कर रहे हैं। इसी आधार पर भारत, चीन और ब्राजील जैसे देशों पर भारी-भरकम टैरिफ लगाने का प्रावधान किया गया है।
लिंडसे ग्राहम का बड़ा बयान
अमेरिकी सांसद लिंडसे ग्राहम ने इस बिल की पुष्टि करते हुए कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने रूस पर प्रतिबंध से जुड़े इस विधेयक को हरी झंडी दे दी है। उन्होंने साफ कहा कि रूस से तेल खरीदने वाले देशों को आर्थिक दंड झेलना पड़ सकता है और इसका सबसे ज्यादा असर भारत, चीन और ब्राजील पर पड़ेगा।
सोशल मीडिया पर साझा की जानकारी
लिंडसे ग्राहम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि वह कई महीनों से इस विधेयक पर काम कर रहे थे। उनके मुताबिक, इस कानून का उद्देश्य रूस की आय पर चोट करना और उसके सहयोगी व्यापारिक साझेदारों पर दबाव बनाना है।
संसद की मंजूरी अभी बाकी
हालांकि राष्ट्रपति ट्रंप ने इस विधेयक को मंजूरी दे दी है, लेकिन यह अभी अमेरिकी संसद से पारित नहीं हुआ है। अगले सप्ताह इस पर मतदान होने की संभावना है। अगर संसद से मंजूरी मिलती है, तो तीनों देशों के लिए अमेरिका के साथ व्यापार करना और महंगा हो सकता है।
वेनेजुएला देगा अमेरिका को 50 मिलियन बैरल तेल, ट्रंप का बड़ा ऐलान, ऊर्जा बाजार में हलचल
