महासमुंद. गाड़ियों से बैटरी चोरी के दो मामलों में सिटी कोतवाली महासमुंद और सरायपाली थाने में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध जुर्म दर्ज किया गया है। कोतवाली पुलिस को गणेश देवांगन निवासी वार्ड नंबर 17 कुर्मीपारा महासमुंद ने बताया कि वह श्री महावीर बजरंग मेटाडोर ओनर्स कल्याण संघ महासमुंद में सचिव है और उनके यूनियन में कुल 30 छोटा हाथी एवं पिकअप वाहन चलते हैं। प्रतिदिन काम खत्म होने के बाद उक्त गाड़ियों को अंबेडकर चौक महासमुंद ओवरब्रिज के नीचे रखते है। 21 सितंबर की रात 10 बजे टाटा एस छोटा हाथी क्रमांक सीजी 04 एचयू 4266, अशोक लिलैंड दोस्त पिकअप क्रमांक सीजी 06 जीएक्स 1518 को खड़ी थी। 22 सितंबर की सुबह 06 बजे देखा तो दोनों गाड़ियों में बैटरी नहीं था। वहीं 3 अक्टूबर की रात 8 बजे टाटा एस छोटा हाथी क्रमांक सीजी 06 4526 को अंबेडकर चौक महासमुंद ओवरब्रिज के नीचे रखा गया था, 4 अक्टूबर की सुबह 06 बजे देखा तो उसमें लगी बैटरी नहीं थी । उक्त वाहनों में लगे 03 नग बैटरी को किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिए। मामले में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 303(2) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
ट्रेलर से दो बैटरी चोरी
इसी तरह सरायपाली थाने में प्रार्थी राजेश पटेल ने बताया कि वह भगवती ट्रैक्टर शोरूम सरायपाली का संचालक हैं। उसके अशोक लिलैंड कंपनी के ट्रेलर क्रमांक सीजी10 बीटी 5153 को ड्रायवर सोनी सिंग 25 सितंबर को मेन रोड भगवती ट्रैक्टर शोरूम के सामने सरायपाली में खड़ा कर घर चला गया था। 1 अक्टूबर की सुबह 8 बजे ड्रायवर देवा भोई ट्रेलर चालू करने का प्रयास किया, लेकिन गाड़ी चालू नहीं हुआ। चेक किया तो ट्रेलर में लगे दो नग बैटरी कीमत 36000 नहीं थे। जिसे किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिए। मामले में रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 303(2) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
Navy के नए पोतों का नामकरण होगा छत्तीसगढ़ की नदियों के नाम पर, राज्य में सेना भर्ती रैली का प्रस्ताव
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना शुरू, 11 जिलों के 250 गांवों के लिए यात्री बस सेवा