मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

गाड़ियों की बैटरी हो रही चोरी, दो मामलों में रिपोर्ट दर्ज

On: October 6, 2025
Follow Us:
Crime

महासमुंद. गाड़ियों से बैटरी चोरी के दो मामलों में सिटी कोतवाली महासमुंद और सरायपाली थाने में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध  जुर्म दर्ज किया गया है। कोतवाली पुलिस को गणेश देवांगन निवासी वार्ड नंबर 17 कुर्मीपारा महासमुंद ने बताया कि वह श्री महावीर बजरंग मेटाडोर ओनर्स कल्याण संघ महासमुंद में सचिव है और उनके यूनियन में कुल 30 छोटा हाथी एवं पिकअप वाहन चलते हैं। प्रतिदिन काम खत्म होने के बाद उक्त गाड़ियों को अंबेडकर चौक महासमुंद ओवरब्रिज के नीचे रखते है। 21 सितंबर की रात 10 बजे टाटा एस छोटा हाथी क्रमांक सीजी 04‍ एचयू 4266, अशोक लिलैंड दोस्त पिकअप क्रमांक सीजी 06‍ जीएक्स 1518 को खड़ी थी। 22 सितंबर की सुबह 06 बजे देखा तो दोनों गाड़ियों में बैटरी नहीं था। वहीं 3 अक्टूबर की रात 8 बजे टाटा एस छोटा हाथी क्रमांक सीजी 06 4526 को अंबेडकर चौक महासमुंद ओवरब्रिज के नीचे रखा गया था, 4 अक्टूबर की सुबह 06 बजे देखा तो उसमें लगी बैटरी नहीं थी । उक्त वाहनों में लगे 03 नग बैटरी को किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिए। मामले में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 303(2) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

ट्रेलर से दो बैटरी चोरी

इसी तरह सरायपाली थाने में प्रार्थी राजेश पटेल ने बताया कि वह भगवती ट्रैक्टर शोरूम सरायपाली का संचालक हैं। उसके अशोक लिलैंड कंपनी के ट्रेलर क्रमांक सीजी10 बीटी 5153 को ड्रायवर सोनी सिंग 25 सितंबर को मेन रोड भगवती ट्रैक्टर शोरूम के सामने सरायपाली में खड़ा कर घर चला गया था। 1 अक्टूबर की सुबह 8 बजे ड्रायवर देवा भोई ट्रेलर चालू करने का प्रयास किया, लेकिन गाड़ी चालू नहीं हुआ। चेक किया तो  ट्रेलर में लगे दो नग बैटरी कीमत 36000 नहीं थे। जिसे किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिए। मामले में रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 303(2) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

Navy के नए पोतों का नामकरण होगा छत्तीसगढ़ की नदियों के नाम पर, राज्य में सेना भर्ती रैली का प्रस्ताव

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना शुरू, 11 जिलों के 250 गांवों के लिए यात्री बस सेवा

व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़े

फेसबुक पेज को फॉलो करें

X पर फॉलो करें

टेलिग्राम चैनल से जुड़े

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।